Ambala News: एसडी कालेज में एक दिवसीय वर्कशाप का किया आयोजन

0
84
Ambala News

Ambala News: अंबाला। कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल द्वारा  सनातन धर्म कॉलेज मे दिनांक 25 अक्टूबर को ईमेल शिष्टाचार संबंधी जानकारी पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।

इस वर्कशॉप में  विद्यार्थियों को यह जानने का मौका मिला कि पेशेवर तरीके से और उचित तरीके से ईमेल कैसे लिखा जाता हैे इस आयोजन में अनेक  विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया “ईमेल शिष्टाचार” सम्बंधी  कार्यक्रम विशेष रूप से प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु  आयोजित किया गया, कालेज के प्राचार्य  डॉ. राजिंदर सिंह जी ने सभी विद्याथीर्यों को इसी क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

भविष्य मे नौकरी पाने हेतु ईमेल लिखना सबसे  महत्वपूर्ण है एंव सभी छात्रों  को ईमेल को सही तरीके से लिखना सीखना चाहिऐ  जनसंपर्क अधिकारी  संजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज समय-समय पर इस तरह की वर्कशॉप लगाकर अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

इस वर्कशाप में अमनदीप कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, एसडी कॉलेज, संसाधन व्यक्ति के रूप में मौजूद रहीं। कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर डॉ. छवि किरण  ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना कीे इस  वर्कशॉप में कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।