Ambala News :जीएमएन कालेज में एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

0
127
One day workshop organized in GMN College
उपस्थित स्टूडेट्स।

(Ambala News ) अंबाला। जी.एम.एन कॉलेज अंबाला कैंट में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला ‘स्पेस आइडियाथॉन’ का आयोजन किया गया और पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को चिह्नित करने और अभिनव विचारों को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इस क्षेत्र में नए विकास और विचारों पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. नियति इस कार्यशाला की संयोजक थीं। कार्यशाला में सुश्री सृष्टि और सुश्री योगिता ने भी भाग लिया।

 

 

 

यह भी पढ़ें :Sirsa News :खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नचिकेतन पब्लिक स्कूल ने जीते 35 पदक