Ambala News | अंबाला। सोहन लाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय अम्बाला शहर में एमएड छात्रों के लिए”उच्च शिक्षा के लिए शोध प्रस्ताव तैयार करने पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की संचालिका व एएड इंचार्ज डॉ. पूजा ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा, “इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को शोध प्रस्ताव तैयार करने में मदद करना है, ताकि वे भविष्य में अपने अकादमिक और अनुसंधान करियर में सफल हो सकें।
उन्होंने अपने अनुभव को सांझा करते हुए शोध के प्रति विद्यार्थियों के र्स्झान को बढाया। कार्यशाला में शोध और उच्च शिक्षा में व्यापक अनुभव रखने वाली आज की वक्ता महक ने छात्रों को शोध प्रस्ताव की तैयारी, लेखन और प्रस्तुति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
कार्यशाला के मुख्य विषयों में शामिल थे: शोध प्रक्रिया को समझना, प्रभावी शोध प्रस्ताव लिखना, सफल प्रस्ताव के लिए व्यावहारिक टिप्स, आवेदन प्रक्रिया को समझना आदि।”
कार्यशाला में छात्र-शिक्षक संवाद, व्यावहारिक गतिविधियाँ और उदाहरणों के माध्यम से शोध प्रस्ताव तैयार करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया,छात्रों ने कार्यशाला में भाग लेकर शोध प्रस्ताव की तैयारी की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझा और अब वे अपने शोध कार्य की दिशा में एक मजबूत कदम उठा सकते हैं। कार्यशाला के अंत में प्रो. नेहा ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…