Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन

0
202
ambala news

Ambala News : अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में 17 अक्टूबर 2024 को  एनएसएस यूनिट द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा समय समय पर चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ भारत के अंतर्गत यह कैंप लगाया गया।सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण के एक-एक क्षेत्र को अच्छे तरीके से साफ किया। सफाई के बाद सभी स्वयंसेविकाओं को जलपान दिया गया  इस कैंप का आयोजन एनएसएस यूनिट की प्रभारी प्रो सुप्रिया चोपड़ा तथा इसकी सदस्य डॉ. पूजा तथा प्रो गुंजन अरोड़ा द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ खुशीला ने सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं के जोश भरे प्रयत्नों को सराहा तथा भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ कार्य करने की सलाह दी।