Ambala News | अंबाला। आयुक्त महोदय के आदेशानुसार नगर निगर कार्यालय अम्बाला के कान्फ्रैंस हॉल में मुख्य सफाई निरिक्षक की अध्यक्षता में सफाई दरोगाओं की मिटिंग का आयोजन किया गया। इस मिटिंग का मुख्य उदेश्य शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर कार्यालय में प्राप्त हो रही सफाई सम्बन्धित शिकायतों को कम करना था।
मिटिंग के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, सफाई निरिक्षक राकेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक सुशील कुमार व सहायक सफाई निरीक्षक राज कुमार द्वारा सफाई दरोगाओं को सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये निर्देश दिये गये।
मिटिंग के दौरान सभी सफाई दरोगाओें को निर्देश जारी किये गये कि वे शहरवासियों को घरों से निकलने वाले कूड़े को डोर टू डोर कार्य के लिये कार्यरत एजैन्सी की गाड़ियों में डालने के लिये प्रेरित करें तथा दरोंगाओं को शहर के अन्दर कूड़ा एकत्रित करने के लिये बनाये गये डम्पिग प्वांईटों से निर्धारित अवधि में कूड़े का उठान कर नियमित रूप से सफाई के निर्देश दिये गये।
सफाई निरिक्षकों द्वारा सफाई दरोगाओं को आदेश दिये गये कि यदि कोई व्यक्ति बाहर खुले में कूड़ा गिराता पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाये।
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित