(Ambala News) अंबाला। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के अधीन जिला के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में पूरनमासी व संग्राद पर गुरमत समागम करवाए गए। इन समागमों में आसपास के क्षेत्रों से भारी गिनती में संगत ने पहुंच कर शबद कीर्तन श्रवण किया। इस उपलक्ष्य में जहां गुरुद्वारा मंजी साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के सहयोग से आईवीवाई लिवासा अस्पताल मोहाली द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, वहीं ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही आठवी पंजोखरा साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब अंबाला शहर, गुरुद्वारा बादशाही बाग व गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब पातशाही दसवीं में समागम करवाए गए।
गुरुद्वारा बादशाही बाग सहित अन्य गुरुद्वारा साहिबान में हुए कीर्तन समागम
इसके साथ ही गुरुद्वारा बादशाही बाग में अमृत संचार भी कराया गया, जिसमें संगत ने अमृतपान कर गुरु सिख सजने का सौभागय प्राप्त किया। समागमों में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, कार्यकारिणी समिति सदस्य तरविंदरपाल सिंह, परमजीत सिंह लाडी, मनजीत सिंह बबू, भूपिंदर सिंह, सतिंदरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, अवनीत सिंह, मैनेजर प्रितपाल सिंह, उप मैनेजर अर्जुन सिंह सहित अन्य समूह स्टाफ इलाका की संगत मौजूद रही।
हरियाणा कमेटी के अधीन जिला के सभी गुरुद्वारा साहिबान में करवाए गए गुरमत समागम : टीपी सिंह
गुरुद्वारा मंजी साहिब में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डा. आदित्य अग्रवाल व डा. अजय कौशिक ने जरनल मरीजों की जांच की, वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवानी शर्मा ने हड्डियों के मरीजों को जांचा। शिविर में बीपी, शुगर की जांच के साथ-साथ ईसीजी का टैस्ट भी किया गया। अस्पताल के कोर्डिनेटर दविंदर कालड़ा ने बताया कि शिविर में कुल 159 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। उन्होंने डा. शिवानी ने 73 मरीजों का चैकअप किया, जबकि डा. अजय ने 86 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य तरविंदरपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा लखनौर साहिब पातशाही दसवीं में करवाए गए गुरमत समागम में हजूरी रागी भाई अमूतपाल सिंह ने शबद कीर्तन किया, जबकि भाई गुरमेल सिंह के ढाडी जत्थे ने अपनी वारों से संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। इसके साथ ही गुरुद्वारा मंजी साहिब में करवाए गए समागम में भाई सुखप्रीत सिंह ने शबद कीर्तन किया, जबकि भाई दीपइंदर सिंह कथावाचक ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। इसके साथ ही भाई मेहर सिंह ने भी संगत को कीर्तन श्रवण करवाया।
उधर सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादें धन-धन बाबा जोरावर सिंह व धन-धन बाबा फतेह सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक समागम गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पातशाही नौवीं में करवाया गया। समागम में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी हरमित्र सिंह ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। उन्होंने संगत को गुरबाणी से जुडऩे और बच्चों को आध्यात्मिक व गुरमत ज्ञान देने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा ज्ञानी गुरदेव सिंह आस्ट्रेलिया वाले व ज्ञानी मनप्रीत सिंह कनाडा वालों ने भी संगत से गुरमत विचार सांझे किए। ज्ञानी शेर सिंह अंबाला वालो व ज्ञानी हरसिमरन सिंह अंबाला वाले तथा हैड ग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह ने भी संगत के दर्शन किए। समागम में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के हैड कीर्तनी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने भी शबद कीर्तन किया।
कार्यकारिणी समिति मैंबर तरविंदरपाल सिंह ने बताया कि समागम के दौरान दुमाला सजाने की प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया। समागम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एजुकेटिंग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन विषय से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन