Ambala News: दीपावली के उपलक्ष्य में पीकेआर जैन कालेज ऑफ एजुकेशन में दीपमाला-ए- सीरिज ऑफ- प्रतियोगिता आयोजित

0
106
Ambala Local News

Ambala News: अंबाला। दीपावली के उपलक्ष्य में पी.के.आर. जैन (पी.जी.) कॉलेज आॅफ एजुकेशन के प्रांगण में गतिविधि प्रभारी डॉ़ अमनप्रीत जस्सर एवं समस्त स्टॉफ की देख-रेख में दीपमाला-ए-सीरिज आॅफ-कॅम्पिटीशन्ज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत रंगोली बनाना, दिया सजावट, मोमबत्ती सजावट, थाली सजावट, होम डेकोर, वॉल हैंगिंग व एकल नृत्य आदि प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ पवित्र नवकार मंत्र के उच्चारण द्वारा किया गया। तत्पश्चात् मॉं सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर उनकी वंदना की गई।

मंच का संचालन असिस्टेंट प्रो. डॉ़ सुरेश रानी तथा बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्रा  पीहू भटनागर द्वारा किया गया। भावी अध्यापकों का उत्साहवर्धन करने व उनके साथ दीपावली मनाने के लिए प्रबन्धक समिति के सदस्यों के साथ पूर्व प्रबन्धन समिति के सदस्य, एस.एस. जैन महिला मण्डल, चन्दन बाला युवती मंडल, जिनेश्वरी तरूणी मंडल, स्वर्ण महिला मण्डल सेक्टर 7, महावीर महिला मंडल व स्वाध्याय मण्डल सेक्टर 7,  एस.एस. जैन सभा, अम्बाला शहर, एस,एस. जैन सभा सेक्टर 8,9,10, महावीर जैन चेरीटेबल अस्पताल के सदस्य  भी मौजूद रहे।

प्रबन्धक समिति के प्रधान श्री धर्मपाल जैन जी, उप-प्रधान श्री संजय जैन जी, सचिव श्री संजीव जैन जी, संयुक्त सचिव श्री आशीष जैन जी, कैशियर श्री पंकज जैन जी, मैनेजर श्री गौरव जैन जी, दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें यह संदेश देता है कि हमें अपने मन के अन्धकार को दूर करने के लिए प्रकाश रूपी दीपक जलाना चाहिए। प्रबन्धक समीति के सदस्य श्री पुनीत जैन जी (पुनीत पैकर्स) ने अपने स्वागत अभिभाषण में दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि पूज्य कांशी राम जी महाराज के आशीर्वाद से तथा हम सभी के सामूहिक प्रयासों से हम प्रत्येक चुनौतियों पर काबू पाने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहे हैं। उन्होंने बी.एड. की सभी सीटों पर दाखिले पूरे होने का श्रेय कॉलेज स्टॉफ को देते हुए सभी को बधाई दी।

कॉलेज कन्वीनर श्री दीपक जैन, श्री पुलकित जैन जी, श्री रजत जैन जी, श्री मनीष जैन जी (गोलू) ने दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा भावी शिक्षकों की रचनात्मक कलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं अपनी परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने छात्रों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया। कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर ने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा में कदम रखने से ही हम सीमाओं को तोड़ पाते हैं और यह पता लगा पाते हैं कि हम वास्तव में क्या करने में सक्षम है। उन्होंने  दीपावली की बधाई दी तथा इस त्यौहार का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रकाश का त्यौहार हमें यह संदेश देता है कि व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख सदैव आता है। इसलिए मनुष्य को वक्त की दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने इस दीपावली पर अपनी परम्परा को निभाते हुए माटी के दीपक ही जलाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक समिति की ओर से स्टॉफ को उपहार भी दिये गए।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे

रंगोली: दीक्षा को प्रथम, मनदीप कौर को द्वितीय, प्रांशी को तृतीय तथा विदिशा जैन को सांत्वना पुरस्कार।
दिया सजावट: नेहा जैन को प्रथम, पीहू भटनागर को द्वितीय, कुलजीत कौर को तृतीय तथा रमा रानी को सांत्वना पुरस्कार।
मोमबत्ती सजावट: नेहा सैनी  को प्रथम, शिवानी शर्मा को द्वितीय, पीहू भटनागर को तृतीय तथा शबनम को सांत्वना पुरस्कार।
थाली सजावट: पीहू भटनागर को प्रथम, विदिशा जैन को द्वितीय, शबनम को तृतीय तथा प्रियांशी को सांत्वना पुरस्कार।
होम डेकोर: शिवानी शर्मा को प्रथम, प्राची डनवर को द्वितीय, गुरलीन को तृतीय तथा शिवानी को सांत्वना पुरस्कार।
वॉल हैंगिंग: शिवानी शर्मा को प्रथम, पीहू भटनागर को द्वितीय।
एकल नृत्य: सरूचि को प्रथम, शिवानी शर्मा को द्वितीय, नेहा को तृतीय तथा शबनम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।