Ambala News | अंबाला | राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में एनएसएस सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन की शुरुआत प्राचार्या डॉ खुशीला के नेतृत्व में फिट इंडिया मुहीम के अन्तर्गत योगा प्रशिक्षण द्वारा की गयी। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा गुरलीन ने सभी स्वयंसेविकाओ को विभिन्न योगा करवाये तथा उनके लाभों से अवगत करवाया साथ ही इन योगा को करते समय क्या सावधानियां रखनी है ये समझाया।
इसके पश्चात् सभी ने जलपान किया। इसके दूसरे चरण में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला कैन्ट के अर्थशास्त्र विभाग से आए डॉ ओमबीर द्वारा एक व्याख्यान दिया गया जिसका मुख्य विषय कैंप की मुख्य थीम को ध्यान में रखते हुए साइबर हाइजीन रहा। इस व्याख्यान में डॉ ओमवीर ने सभी स्वयं सेविकाओं को आज के दौर में हो रहे विभिन्न प्रकार के डिजिटल क्राइम से अवगत कराया तथा उनसे बचने के लिए सचेत किया।
व्याख्यान के पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने उनके मन में उठ रहे प्रश्न पूछे तथा सांत्वनाजनक उत्तर पाए। इसके पश्चात् सभी ने दोपहर का भोजन किया। इसके तीसरे चरण में क्रिसमस मनाया गया जिसमें स्वयंसेविकाओ ने विभिन्न खेल खेले तथा नृत्य व गीत गाए। संध्या के जलपान के बाद प्रार्थना के साथ इस दिन का समापन किया गया। इस दिन का सफलतापूर्वक आयोजन एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुप्रिया चोपड़ा तथा इसकी सदस्य डॉ पूजा द्वारा किया गया।