Ambala News : दुखभंजनी काली माता मंदिर में पहले नवरात्रे पर मां शैलपुत्री की हुई पूजा

0
147
ambala news

Ambala News : अंबाला। अंबाला शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पीठ श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड़ जिसे सरस्वती सरोवर ट्रस्ट सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा है के तत्वाधान में आज शारदीय नवरात्र मेले का आगाज बड़े ही धूमधाम पूर्वक श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच हुआ। अल सुबह से ही लंबी लंबी लाइनों के बीच श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करते हुए मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना कर मां भगवती के व्रत धारण किए। सुबह 5:00 मां भगवती की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर मंदिर के मुख्य पुजारी पंकज शर्मा विशिष्ठ जी ने सभी भक्त जनों को शारदीय नवरात्रों की बधाई देते हुए मां की व्रत की महिमा का वर्णन किया।

5:30 से मां दुर्गा स्तुति का पाठ प्रारंभ हुआ और ठीक 7:00 बजे मां भगवती जी को चोला और सोलह सिंगार अर्पण कर मां भगवती की महा आरती का आयोजन हुआ। आरती के बाद भक्तों के लिए कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शारदीय नवरात्र में 9 दिन का भंडारा भी प्रारंभ किया गया है। श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर को नवरात्र मेले के लिए बड़े ही भव्य साज सजा से सुशोभित किया गया है। अंबाला शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन की ओर से मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय निशुल्क मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तजन संगठन द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ 6:00 बजे से 8:00 बजे तक उठा सकते हैं।