Ambala News | अंबाला । कच्चा बाजार निवासियों ने सुनैना गुप्ता को भारत सरकार द्वारा संसद भवन में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिलने पर अंबाला पहुंचने हर भव्य स्वागत करते हुए ढोल और मिठाई बाटकर अपनी खुशियां व्यक्त की। सुनैना गुप्ता ने सर्वप्रथम मंदिर में माता टेक परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कच्चा बाजार निवासी सुनैना की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए और सुनैना को हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इसके साथ ही निफा कैथल के प्रधान भीम कौशिक ने अंबाला पहुंचने पर सुनैना को बधाई देते हुए कहा कि पूरे हरियाणा का नाम बेटी सुनैना ने भारतवर्ष में रोशन किया है और साथ ही समाजसेवा के कार्य कर युवाओं के लिए मिसाल बनी है। अंबाला हरियाणा के लिए बेहद खुशी का दिन है।
टीबी अलर्ट इंडिया अम्बाला की टीम ने भी सुनैना की इस जीत का आॅफिस में जश्न मनाया। एमसी सुधीर जसवाल, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक अर्शदीप कौर, जिला टीबी अधिकारी डॉ. सीमा, रेड क्रॉस ट्रेनर चंद्रपाल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित अनिल ढिढारिया, टीबी अलर्ट इंडिया के इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के कार्यक्रम प्रबंधक रविन्द्र, स्टेट नेतृत्व हरियाणा सेवानंद , पंजाब नेतृत्व नीरज, जिला नेतृत्व रेखा सहित अनेकों भारतवासियो ने शुभकामनाएं दी।
यह पुरस्कार सुनैना को सामाजिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ कार्यों हेतु मिला है।
Ambala News : सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर 6 बजे में संगीतमई शाम का आयोजन 6 अप्रैल को