Ambala News : स्वतंत्रता दिवस पर डीसी पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण

0
76
Ambala News : स्वतंत्रता दिवस पर डीसी पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण
ध्वजारोहण करते डीसी पार्थ गुप्ता।

Ambala News | अंबाला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित स्टाफ व अन्य को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता सेवानिवृत होम सैक्रेटरी हरियाणा सरकार डा0 एस.एस. प्रसाद व उपायुक्त की माता सेवानिवृत सीपीएमजी हरियाणा रंजु प्रसाद व अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजादी की खुली हवा में जो सांस ले रहे हैं वह हमारे वीर सैनिकों की बदौलत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी नागरिक बढ-चढकर अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी कडी में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्टाफ सदस्यों व जिलावासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और आजादी का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

उन्होंने स्टाफ को कहा कि सभी मिलकर बेहतर तरीके से कार्य करें, ऐसी वह अपेक्षा करते हैं। सभी मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करें। उपायुक्त ने सभी स्टाफ सदस्यों को इस पावन पर्व पर लड्डू वितरित कर बधाई दी। इस मौके पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ अजीत सिंह, जिला नाजिर विजय कुमार, पीए बलदेव, उपायुक्त स्टाफ से गुरशरण व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Barara News : बराड़ा अनाज मंडी में उपमंडल स्तर पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया ध्वजारोहण

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वतंत्रता दिवस का दिन भविष्य के रास्ते का दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की सोच को आगे ले जाने का दिन है : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया, मंडलायुक्त गीता भारती ने किया ध्वजारोहण

यह भी पढ़ें : Ambala News : मिथुन वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह लाइब्रेरी में किया ध्वजारोहण