Ambala News | अंबाला । अष्टमी पर दुखभंजनी काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। यह जानकारी पं. पंकज दत शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने मां काली को भोग लगाया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने आरती की ओर मां काली के भजनों का गुणगान किया।
Ambala News : अष्टमी पर घर-घर हुई कंजक पूजन, मंदिरों में भी रही रौनक