Ambala News : नालों की जल्द से जल्द सफाई करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी-एसडीएम सतिन्द्र सिवाच

0
146
Officers should ensure that the drains are cleaned soon- SDM Satinder Siwach
नालों की सफाई का निरीक्षण करते एसडीएम सतिन्द्र सिवाच।

(Ambala News) अंबाला। मानसून मौसम के मध्यनजर अंबाला कैंट के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सोमवार को गुडगुडिया नाला, महेश नगर ड्रेन, सुभाष पार्क नाला व अंबाला कैंट क्षेत्र के अन्य नालों का दौरा किया और सम्बंधित अधिकारियों को नालों की जल्द सफाई सुनिश्चत करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम, पब्लिक हैल्थ इंजिनियरिंग व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। एसडीएम सतिर्न्द्र सिवाच ने नगर निगम व पब्लिक हैल्थ इंजिनियरिंग विभागों के अधिकारियों के साथ अंबाला कैंट के गुडगुडिया नाला, सुभाष पार्क नाला, महेश नगर ड्रेन, महेश नगर पंप हाउस व बी.डी. फ्लोर मिल के निकट नाला व अन्य जगहो पर जाकर नालों का मुआयना किया और सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी इसे गम्भीरता से लें और तत्परता के साथ नालों की सफाई करवाना सुनिश्चत करें ताकि बारिश के समय पानी भराव व बाढ जैसी कोई भी समस्या देखने को न मिलें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नालों की सफाई समयबद्ध व तेजी के साथ करवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए इस सफाई अभियान मे तेजी लाने के लिए आवश्यक्ता पडने पर अतिरिक्त स्टाफ का प्रयोग करें और शीघ्र अति शीघ्र सफाई का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नालों मे से निकलने वाली गाद व कचरा को साथ ही उठवाना सुनिश्चित करें ताकि कचरे से किसी भी तरह की गंदगी ना फैले।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार