Ambala news : ऑब्ज़र्वर व निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बराड़ा ने किया मतगणना केन्द्र का दौरा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
151
ambala news

Ambala news : अम्बाला/बराड़ा – ऑब्ज़र्वर उपेंद्र प्रसाद व निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बराड़ा अश्वनी मलिक ने डीएवी स्कूल रिवर साईड अम्बाला छावनी में मुलाना विधानसभा मतगणना के लिए बनाये गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निर्वाचन अधिकारी अश्वनी मलिक ने बताया कि 06 मुलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए डीएवी स्कूल रिवर साईड अम्बाला छावनी में मतगणना केन्द्र में बनाया गया है और यहां पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है। मीडिया सेंटर पर ही पत्रकारों को मतगणना से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने मतगणना के सम्बन्ध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य में बरती गई किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि बिजली सप्लाई, पानी की व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को पहचान पत्र प्रदान करना इत्यादि सहित सभी संबंधित कार्य समय रहते हो जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के कार्य से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी को अपनी-अपनी ड्यूटी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने के लिए कहा, मतगणना के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाना हम सब की साझी जिम्मेदारी है इसलिए एक टीम की भांति कार्य करें। इसी प्रकार मतगणना के कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्यरूप में परिणत करें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए है।