Ambala News | अंबाला। जी.एम.एन कॉलेज अंबाला कैंट की एनएसएस इकाई ने 12 अगस्त 2024 को कॉलेज परिसर में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के बैनर तले शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष एनएमबीए समारोह का थीम विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र है। जीएमएन कॉलेज अंबाला कैंट के तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ की ओर से विद्यार्थियों ने तंबाकू और नशे से संबंधित उत्पादों का उपयोग न करने की शपथ ली।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. रोहित दत्त ने विद्यार्थियों को तंबाकू और नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि इससे कैंसर, टीबी और अस्थमा आदि कई बीमारियां होती हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर समाज को तंबाकू और नशा मुक्त बनाना होगा, इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. सरोज बाला ने किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को समय-समय पर गतिविधियों के माध्यम से समाज कल्याण के लिए प्रेरित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डॉ. अनीश कुमार ने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है, नशाखोरी लगातार बढ़ रही है और यह बड़ी चिंता का विषय है। डॉ. धर्मवीर सैनी ने कहा कि इस तरह के अभियान समाज में जागरूकता लाने में सहायक होते हैं, हमें इस तरह की बुराई को मिटाने के लिए ऐसे अभियान चलाते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 22 भारी वाहनों के चालान
यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में नशे से दूर रहने बारे किया जागरूक
यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला छावनी में 13 अगस्त को आयोजित होगी विशाल तिरंगा यात्रा