Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के एनएसएस वॉलंटियर्स ने किया रोल गांव का दौरा

0
129
Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के एनएसएस वॉलंटियर्स ने किया रोल गांव का दौरा
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी।

Ambala News | अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी में एक सप्ताह तक चलने वाला एनएसएस शिविर में बच्चे भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी, आत्मनिर्भरता और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देना है।

इस शिविर, का समापन 7 दिसंबर 2024 को होगा। प्रत्येक सत्र की शुरूआत योग सत्र के साथ हुई, जिसके बाद एक एनएसएस गीत का गायन हुआ। पूरे सप्ताह, छात्र आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पोस्टर-मेकिंग और भाषण प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

जिनके द्वारा उनके अंदर आत्मविश्वास और रचनात्मकता कला विकसित हो रही है। नगर निगम अंबाला कैंट के सहयोग से आयोजित इंद्रा पार्क का सौंदर्यीकरण इन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों में पौधे रोपित किए ।

बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से गमले बनाकर चित्रकारी की

पार्क में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से गमले बनाकर चित्रकारी की और पार्क को नया रूप दिया। छात्रों ने आज रोलन गांव का भी दौरा किया, जहां स्वयंसेवकों ने ग्रामीण जीवन और सामुदायिक जुड़ाव के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने रील बनाम रियल लाइफ पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। उन्होंने वहां छात्रों के साथ बातचीत की और आत्मरक्षा तकनीकों का आनंद लिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने राजकीय माध्यमिक स्कूल में विद्यार्थियों को खाने का सामान भी वितरित किया।

विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत संधू ने इस बात पर जोर दिया कि शिविर छात्रों को जिम्मेदार नागरिक , सेवा और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करने की ट्रेनिंग दे रहा है। विद्यालय के अध्यक्ष बी.के. सोनी के अनुसार इस प्रकार के शिविरों के द्वारा बच्चों के अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत होती है।

Ambala News : आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अत्याधुनिक विट्रोस सिस्टम स्थापित