Ambala News | अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस यूनिट द्वारा एक दिवसीय साम्प्रदायिक एकता पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साम्प्रदायिक एकता पर आधारित एनएसएस कैंप में सबसे पहले सुबह की सभा में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने एकता पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया।
जिसमें यह संदेश दिया कि हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी इस देश के नागरिक हैं और सबको सद्भावना के साथ देश में रहना चाहिए । धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा ना करके प्रेम और सद्भावना का प्रचार करना चाहिए ।
बच्चों ने नाटिका के माध्यम से दिया एकजुटता का संदेश
प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने बच्चों की स्वयं तैयार की गई इस नाटिका की बहुत प्रशंसा की एवं सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से यह अपील की कि हमें अपनी छोटी सोच को छोड़ते हुए धर्म के नाम पर एकजुट होकर रहना चाहिए। जिससे कि हमारा देश सदैव प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे ।
इसके पश्चात एनएसएस वॉलिंटियर्स ने दंगों में हुई निराश्रित लड़कियों की सहायता के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों से दान एकत्रित किया और उनके कंधों पर साम्प्रदायिक एकता का झंडा लगाया । सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर दान दिया। एकत्रित किया हुआ दान निराश्रित लड़कियों की सहायता के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
एनएसएस वॉलंटियर्स ने निकाली राष्ट्रीय सद्भावना रैली
दोपहर के बाद एनएसएस वॉलिंटियर्स ने राष्ट्रीय सद्भावना पर एक रैली का आयोजन किया। जोकि स्कूल से होती हुई जगाधरी गेट, पॉलिटेक्निक चौक से होती हुई वापस स्कूल आई।
कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रिंसिपल नीरू शर्मा, विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन (शंटी) सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन, प्रबंधक गौरव जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं प्रोगाम आॅफीसर्स संगीता मक्कड़, वरुण जैन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल सपेहड़ा में एक दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न