Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में इस सत्र के सात दिवसीय कैंप के छठे दिन की शुरूआत स्कूल में व्यायाम, योग एवं दौड़ लगाकर की। इसके पश्चात वॉलिंटियर्स को गांव मौखा माजरा गुरुद्वारे में ले जाया गया। जहां उन्होंने माथा टेका एवं चार चौपाई का पाठ सुना एवं प्रसाद ग्रहण किया।
सत्र के दूसरे चरण के कार्यक्रम में मुख्यातिथि विजय कुमार जिला कोआॅर्डिनेटर एन एस एस एवं पीएनबी बैंक के रिटायर्ड प्रबंधक मदन मक्कड़ रहे। वॉलिंटियर्स ने इनका स्वागत तिलक लगाकर एवं रिबन कटवा कर किया।
गांव मोखा माजरा के गुरुद्वारे के प्रांगण में मदन मक्कड़ के द्वारा साइबर क्राइम विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा गांव के लोगों को एवं वॉलिंटियर्स को साइबर क्राइम के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी व उससे होने बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
वॉलिंटियर्स ने सामाजिक मुद्दों पर नाटक पेश किया
इस मौके पर वॉलिंटियर्स ने साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, शब्द ,चार साहिबजादे पर कविता ,देशभक्ति के गीत एवं भजन की प्रस्तुति दी। सरपंच मोखा माजरा मोहन सिंह के द्वारा वॉलिंटियर्स एवं गांव वालों के लिए चाय एवं बिस्किट, मट्ठी का लंगर लगाया गया।
विजय शर्मा ने वॉलिंटियर्स को सावधानी बरतने, जिंदगी में अपना लक्ष्य तय करने एवं विपरीत परिस्थितियों में जीने का पाठ पढ़ाया एवं इस सारे प्रोग्राम के आयोजन के लिए प्रोग्राम आॅफिसर संगीता मक्कड़ एवं नवनीत कुमार की प्रशंसा की एवं विभिन्न कामों में अग्रणी रहने वाले वॉलिंटियर्स को सर्टिफिकेट भी वितरित किए।
प्रोग्राम के अंत में वॉलिंटियर्स एवं संगीता मक्कड़ ने आए हुए अतिथियों एवं सरपंच मोखा माजरा को पौधा देकर सम्मानित किया एवं उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरू शर्मा ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से सजग रहने के लिए एवं गांव के लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने के लिए उनकी सराहना की एवं भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम समाज के लिए आयोजित करने के लिए प्रेरित किया ।
Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में जोयफुल मैथमेटिक्स कार्यशाला का सफल समापन