Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

0
227
Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया
पौधारोपण करते छात्राएं।

Ambala News | अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने प्रेम नगर स्थित नए पार्क में 50 से अधिक अमरूद ,अनार ,अर्जुन ,सहजन ,बागान , वेलिया ,कनेर ,सफेदा के पौधे लगाकर पार्क को हरा भरा बनाया। वॉलिंटियर्स ने पहले वहां सफाई अभियान चलाया एवं गदढे खोदकर पौधा रोपण किया ।स्कूल के प्रांगण में भी कई फूलों वाले पौधे जैसे गुलाब ,कनेर इत्यादि का पौधारोपण किया ।

स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू शर्मा एवं एनएसएस आॅफिसर संगीता मक्कड़, वरुण जैन एवं स्कूल के पी.टी.आई उपस्थित रहे। प्रधानाचार्यों ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को इसी तरह सामाजिक सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया और अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हमेशा सजग रहने की हिदायत दी एवं बताया कि हमें अपने पर्यावरण को हमेशा साफ सुथरा बनाए रखना चाहिए ताकि हम अपनी बेहतर जिंदगी जी सकें और प्रदूषण से मुक्त रहें।

इसलिए पौधारोपण करना हमारा परम कर्तव्य है। इस उपलक्ष पर उपस्थित विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन (शंटी) सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन, प्रबंधक गौरव जैन एवं कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने धरती और वातावरण को सुरक्षित रखने हेतु एवं आने वाले भविष्य को स्वस्थ और निरोगी बनाने के लिए पौधारोपण को अत्यंत आवश्यक बताया और इसी प्रकार समाज सेवा एवं उद्धार के काम करने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन