Ambala news : अंबाला। अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अम्बाला छावनी के अब हर गांव में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले व्यक्तियों पर राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। इस उपमंडल में फसल अवशेषों क ी आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया हैं। इस एक्शन प्लान को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए सभी अधिकारी फिल्ड में उतर चुके हैं। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहें थे।
इससे पहले एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने अम्बाला छावनी में फसल अवशेषों की आगजनी की घटनााओं पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग व अन्य सम्बध्ािंत विभागों के अधिकारियों को एक्शन प्लान की विस्तार से जानकारी दी और गत वर्ष फसल अवशेषों में आग लगाने वालों के बारे में लोगों की फीडबैक भी ली हैं। एसडीएम ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि हर गांव में फसल अवशेषों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक टीम नियुक्त की जाए। इस टीम में एक पंचायत सचिव को भी शामिल किया जाए और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति फसल अवशेषों में आग लगाते हुए पकड़ा जाए उसका चालान किया जाए और नियमानुसार जुमार्ना लगाया जाए।
इसके बावजूद अगर सम्बधिंत व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता है तो एफ आईआर दर्ज करने में गुरेज न किया जाए। सभी अधिकारी फिल्ड में जाकर सांय 3 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेंगे ताकि रोजाना इस विषय को लेकर रिव्यू किया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर पर किसानों व आमनागरिकों को फसल अवशेष प्रबध्ांन के बारे में जागरूक किया जाए और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। इसके साथ ही फसल अवशेषों में आग लगाने से होने वाले नुकसान होने के बारे में सचेत किया जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार साहा नरेन्द्र सिंह, एईपीओ बलविन्द्र सिंह, मार्किट कमेटी से लेखाकार, कमलप्रीत, राजेश अग्रवाल, अंजलि राणा, कविता नरवाल, सुनील कुमार, रण सिंह, सतवंत, अनिल कुमार, विजय कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।