Ambala News | अंबाला । भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अंबाला कैंट के चुनाव के लिए  चुनाव अधिकारी अरुण कांत पराशर के कार्यलय में  नामांकन दाखिल किया गया ।  अतुल शर्मा ने प्रधान पद के लिए, रविंद्र शर्मा ने उप प्रधान के लिए,सुरेंद्र शर्मा  ने महासचिव ओर राजीव शर्मा ने महासचिव पद के लिए राजेश शर्मा ओर सुरेश कौशिक ने सचिव पद के लिए, शशिकांत पाराशर ओर सतीश शर्मा ने कैशियर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

चुनाव अधिकारी अरुण कांत पराशर ने बताया कि आज भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अंबाला कैंट के लिए चुनाव के लिए 8 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया गया जिसमें प्रधान पद के लिए एक ओर उप प्रधान पद के लिए एक महासचिव पद के लिए दो सचिव पद के लिए दो और कैशियर के लिए दो नामांकन दाखिल किए गए हैं।

चुनाव अधिकारी अरुण कांत पराशर ने बताया कि चुनाव नामांकन वापस लेने के लिए 16 अगस्त है । अरुण कांत ने बताया कि आज सभी की नामांकन पत्र सही पाए गए हैं और सभी उम्मीदवारों का वार्षिक ओर मासिक शुल्क  समय पर जमा करवाया गया है। अरुण कांत ने बताया कि यदि समिति के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से फैसला नहीं होता तो 25 अगस्त को भगवान परशुराम मंदिर नग्गल करधान में चुनाव होगा चुनाव अधिकारी अरुण कांत  ने बताया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन कॉलेज के विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह