Ambala News : खुद के कामों का हिसाब देने की बजाए कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रही बीजेपी – निर्मल सिंह

0
159
Ambala News : खुद के कामों का हिसाब देने की बजाए कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रही बीजेपी - निर्मल सिंह
Ambala News : खुद के कामों का हिसाब देने की बजाए कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रही बीजेपी - निर्मल सिंह
  • अगले 3 महीने घर ना बैठें नेता-कार्यकर्ता, घर-घर तक पहुंचाएं कांग्रेस की घोषणापत्र की प्रतियां:-निर्मल सिंह

Ambala News | अंबाला सिटी। हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत आठवें दिन आज अम्बाला शहर विधानसभा के गांव लोहगढ़ डडियाना, मानकपुर, डंगडेहरी, लोहगढ़, घेल खुर्द, देवीनगर, घेल निजामपुर, लिहारसा के साथ साथ अम्बाला शहर के नया बांस कॉलोनी, रेलवे रोड, इंद्रपुरी, सर्कुलर रोड में कार्यक्रम की शुरूआत की।

निर्मल सिंह टीम ने डोर टू डोर प्रचार की शुरूआत चौधरी निर्मल सिंह टीम के सदस्य सोनू आनंद के हाउस से की गई । जिसमें चौधरी निर्मल सिंह की चार टीमों ने डोर टू डोर प्रचार किया। इस अवसर पर भारी संख्या में आए हुए साथियों के साथ इस कार्यक्रम की चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मल सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर निर्मल सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है।

इसलिए अपने कामों का हिसाब देने की बजाए बीजेपी के मुख्यंमत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं। जब लोगों ने इस झूठ को पकड़ लिया तो अब सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रही है। जबकि सच्चाई ये है कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर हुई और निमार्णाधीन योजनाओं का फीता काटने के अलावा कोई काम नहीं किया।

इसीलिए आज तक बीजेपी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ चार्जशीट में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। निर्मल सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय करने का मन बना चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

इसलिए पार्टी अभी से प्रदेश की जनता के बीच अपनी योजनाओं का रोडमैप लेकर पहुंच रही है। निर्मल सिंह ने मौजूद कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुए कहा कि अगले 3 महीने किसी भी कार्यकर्ता को घर नहीं बैठना है। अगर जनहित करने वाली एक मजबूत सरकार बनानी है तो हर दिन जनता के बीच रहना होगा। उनके मुद्दों और समस्याओं को नजदीक से समझना होगा और उन्हें कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताना होगा। तभी सरकार बनने पर कांग्रेस लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाएगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : धूलकोट व्यापार मंडल की मासिक बैठक हुई