• जीएसटी और नोटबन्दी के बाद बॉर्डर बन्द की मार झेल रहे लोग:-चित्रा सरवारा

Ambala News |अम्बाला शहर | आज कांग्रेस पार्टी द्वारा अम्बाला शहर में व्यापारी संगठनों व किसानों के हित मे एक जोरदार धरना प्रदर्शन काँग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह की अगुवाई में शहर के कालका चौक पर किया गया जहाँ अनेको व्यापारी संगठनों व काँग्रेस के नेताओ ने एक सुर में शम्भु बॉर्डर को खोलने की मांग रखी।

इस अवसर पर कार्येकर्ताओं व व्यापारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से व्यापारियों और किसानों की मांगों का पर तुरंत समाधान करना चाहिए।

निर्मल सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे थे लेकिन हरियाणा की सरकार ने केंद्र इशारे पर शम्भू बोर्डर को बैरीकेड व कीले लगाकर बंद कर दिया। जिसके कारण किसान पिछले पांच महीने से कड़कड़ाती सर्दी व गर्मी और बरसात में सड़कों पर कष्ट सह रहे है।

वही सरकार की तानाशाही सोच के कारण हरियाणा-पंजाब की सीमा सील होने से अम्बाला के व्यापारियों का भी कारोबार बंद पड़ा है। जहां सरकार के अत्याचार के चलते कई किसान शहीद हो चुके है वही भाजपा सरकार के अड़ियल रवैये से व्यापारियों का लाखो रुपये का नुकसान हुआ है और उसके साथ ही कई कर्मचारियों को काम ना होने के चलते अपनी नोकरिया तक गवानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पंजाब के व्यापारी और अनेको लोग अपने बच्चो की शादियों व अन्य समारोह की खरीदारी के लिए अम्बाला में कारोबार व खरीदारी के लिये आते थे लेकिन रास्ता बंद होने से सभी कारोबारियो के व्यापार ठप हो चुके है। वही वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कमरे वर्ग और व्यापारियों की लड़ाई लड़ी है और अब भी इस लड़ाई में इनके साथ खड़े है। कांग्रेस पार्टी इस मामले को संसद भी उठा रही है।

विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों और सड़क मार्ग बंद करने के मुद्दे को संसद उठाया है और स्थानीय सांसद वरुण चौधरी व रोहतक से सांसद दीपेंदर हूडा जी से भी इसे सांसद में उठाने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि अम्बाला के सभी बाजारों और ट्रांसपोर्ट पर भी मार्ग बंद होने का असर पड़ रहा है। अब छोटे रास्ते जिनसे थोड़ी बहुत आवाजाही थी वो भी नदी में पानी आने के चलते बन्द हो गए है। होलसेल कपड़ा मार्किट सहित अन्य कई मार्किट बंद होने के कगार पर है। व्यापारी अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हो गए है और गरीब लोगों के रोजगार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

अम्बाला का विश्व प्रसिद्ध कपड़ा मार्किट, मनियारी मार्किट, मिक्सी उद्योग, साइंस उद्योग,ट्रक मार्किट,सराफा बाजार,सब्जी मंडी,गुड़ मंडी,कोतवाली बाजार, पटेल रोड,अनाज मंडी मार्किट सहित सभी छोटे बड़े व्यापारियों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग पहले ही भारी भरकम,जीएसटी, नोटबन्दी, कोरोना, बाढ़ जैसे हालातों के कारण बर्बादी के कगार पर है सरकार की और से बाढ़ के मुआवजे के नाम पर भी व्यापारी व किसान वर्ग को अभी तक कोई मुआवजा नही दिया गया। अब इस मार्ग बंद की समस्या से व्यापार बिल्कुल तहस नहस हो चुका है।

निर्मल सिंह ने अंत मे फिर भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही इस रास्ते को ना खोला गया तो साथियो से सलाह करके जल्द की इस धरने को और बड़ा करते हुए कांग्रेस पार्टी इस धरने को तब तक जारी रखेगी जब तक यह मार्ग नही खोला जाता।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओ के साथ साथ व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग व मजदूर वर्ग के अनेको साथी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : न्यूनतम वेतन व पक्की नौकरी की मांग को 11 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : मत्स्य विभाग में सीएम फ्लाइंग का छापा, अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :  Ambala News : गऊशाला में गुड़ व चारा दान किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : आगे दौड़ पीछे छोड़ में लगे मंत्री जी : विवेक चौधरी

यह भी पढ़ें : UP News : यूपी में स्लम में रहने वालों के लिए बनेगी बहुमंजिला इमारत, पार्किंग नियमावली बनेगी

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : कन्या के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटा-बेटी एक समान का संदेश

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एडीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना राम गुरुकुल गमन ने प्राप्त की अपार सफलता

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान, सरकार व प्रशासन का किया धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को अंबाला शहर में होगी राहगीरी, मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें : Sports News : विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, नगर निगम अधिकारियों के सफाई के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम 5 जुलाई को आएगी महेंद्रगढ़

यह भी पढ़ें : Narnaul News : जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण