Ambala News : नौवां मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 20 जुलाई

0
237
Ambala News : नौवां मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 20 जुलाई
संदीप सचदेवा।

Ambala News | अंबाला। पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजिस्टर्ड के प्रवक्ता राकेश मक्कड़ व पारुल सभरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह शनिवार 20 जुलाई 2024 को बिरादरी के संरक्षक राजकुमार मेहंदीरता, सुरेंद्र कालड़ा, हरभगवान मुंजल व प्रधान संदीप सचदेवा-एडवोकेट की अध्यक्षता में श्री अरुट महाराज वाटिका निमार्णाधीन सेक्टर 7 में सायं 3:30 बजे से 7:00 तक होगा।

मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित

कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले(खत्री/अरोडा-पंजाबी) हरियाणा शिक्षा बोर्ड सीबीएसई शिक्षा बोर्ड के सभी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर तथा टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ति पत्र व 2100 का नगद इनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में आर्ट्स कॉमर्स साइंस और मेडिकल के हरियाणा शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई शिक्षा बोर्ड के छात्रों को 75% से अधिक अंक लाने वाले(खत्री/अरोडा-पंजाबी)सभी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा इन वर्गों में टॉप करने वाले छात्रों को 2100 का नगद इनाम दिया जाएगा।

प्रधान संदीप सचदेवा ने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति रुझान बनाए रखने के लिए और शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने समाज परिवार देश की सेवा कर सकते हैं इस भाव को निरंतरता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम समझ में फैली हुई भ्रांतियां को दूर कर सकते हैं और शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम संपूर्ण समाज को जोड़ते हुए सब के सहयोग के साथ एक सुंदर व प्रगतिशील समाज और देश की परिकल्पना करके दोनों को आगे बढ़ा सकते हैं।

कई बार योग्य छात्र किन्हीं कारणो से परीक्षा के दौरान अच्छे से परीक्षाएं नहीं दे पाते हैं जिस वजह से उनके मार्क्स काम आते हैं परंतु इस वजह से उनकी योग्यता को कम नहीं आकां जा सकता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनके मन में ऐसी कोई भावना जनम न ले इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

राकेश मक्कड़ व पारुल सभरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक आशु कक्कड व सहसंयोजक अरुण मेहंदी दत्ता, दीपक बतरा, सतीश कालड़ा, बिन्नी सचदेवा, विक्रम आनंद, दीपक गुलाटी, राजीव मदान, विकेश चोपड़ा अश्विनी ढींगरा,भारतीय खन्ना,सुरेंद्र पाल कुमार आदि मौजूद रहेगे। जो भी बच्चा अपना नाम इस पुरस्कार के लिए देना चाहता है वह इन महानुभावों से संपर्क करके दे सकता है। नाम देने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 रहेगी और जो बच्चे आवेदन करेंगे उन्ही बच्चों के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने कौशल विकास कार्यशाला का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वा