Ambala News : कांग्रेस की सरकार आते ही जनेतपुर की बदलेगी दशा व दिशा: निमृत कौर

0
181
Ambala News : कांग्रेस की सरकार आते ही जनेतपुर की बदलेगी दशा व दिशा: निमृत कौर
Ambala News : कांग्रेस की सरकार आते ही जनेतपुर की बदलेगी दशा व दिशा: निमृत कौर
  • कैंट विधानसभा के जनेतपुर गांव में समाजसेवी निमृत कौर ने जनसभा
  • महिलाओं से किया कांग्रेस सरकार में 500 रुपये सिलेंडर मिलने का वायदा

Ambala News | अंबाला | हरियाणा चुनाव मेनिफेस्टो कांग्रेस कमेटी सदस्य परविंद्र सिंह परी व समाजसेवी निमृत कौर ने कैंट विधानसभा के गांव जनेतपुर में जनसभा की। इस दौरान काफी संख्या में गांव की महिलाएं शामिल हुई। इन महिलाओं को निमृत कौर ने कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाने के साथ ही उन्हें कांग्रेस की ओर से चुनावों में किए जा रहे वादों को पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचने पर महिलाओं ने निमृत कौर का जोरदार स्वागत किया और परविंद्र परी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान निमृत कौर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही जनेतपुर गांव में इतने विकास कार्य कराए जाएंगे जितने आज से पहले इस गांव के लोगों ने नहीं देखे। कांग्रेस की सरकार आने पर इस गांव की दशा व दिशा दोनों बदल जाएंगी। निमृत कौर ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनकी सरकार आने पर महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने का जो वादा किया गया है, वह सबसे पहले पूरा किया जाएगा।

कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर भाजपा के मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है लेकिन वह इस वादे को कभी पूरा नहीं कर सकते है। क्योंकि प्रदेश में 10 साल से उनकी सरकार थी, तब तो उन्होंने महिलाओं के बारे में सोचा नहीं और अब जबकि चुनाव सिर पर आ चुके है तो वह प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन बताकर उन्हें रक्षाबंधन के तोहफे में 500 रुपये का सिलेंडर देने का वादा कर रहे थे।

निमृत कौर ने महिलाओं से कहा कि इस बार वे चुनावों में परविंद्र परी का साथ दें, इसके बाद अगले पांच साल तक वह आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कहा कि परी से मिलने के लिए भाजपा नेताओं की कोठियों की तरह लोगों को लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे।

इस दौरान निमृत कौर ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह जनेतपुर में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर के अलावा युवतियों को आत्मनिर्भर बनवाने के लिए अन्य सरकारी केंद्र भी खुलवाएंगी ताकि यहां की महिलाओं को काम के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और वह खुद अपना काम शुरू कर सकें।

इस जनसभा के दौरान गांव की सुखविंदर कौर, हरिंद्र कौर, पूजा रानी, अमरजीत कौर, संदीप कौर, जसविंदर कौर, अमरदीप कौर, पूजा, मनदीप कौर, परमजीत कौर, सविता, सुखविंदर कौर, लता पासी, मनप्रीत कौर, सिमरन कौर, गुरजीत कौर, हरजीत कौर, रानी देवी, चरणजीत कौर व सुनीता रानी सहित अन्य भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहनलाल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक