Ambala News : दुकानों को सील होने से बचाने के लिए किराया जमा करवाएं दुकानदार: अदिती

0
272
Ambala News : दुकानों को सील होने से बचाने के लिए किराया जमा करवाएं दुकानदार: अदिती
नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति

Ambala News | अंबाला। नगर निगम संयुक्त आयुक्त आदिती के निर्देश पर नगर निगम कि दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों कि दुकाने सील करने की कवायत तेज कर दी। संयुक्त आयुक्त आदिती ने बताया कि सोहन लाल स्कूल, नाहन हाउस, जगधारी गेट के दुकानदारों का काफी किराया बकाया पड़ा है। उन्होंने यह जानकारी दी की दुकानों का किराया न भरने वालों 70 दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है।

इसके बाद कुछ दुकानदारों द्वारा नगर निगम कोष में किराया जमा भी करवाया गया। किराया जमा न करवाने वाली दुकानों को किस भी समय सील किया जा सकता है। सील करने उपरान्त दुकानदारों से नियमानुसार किराए की रिकवरी ब्याज सहित की जाएगी। नगर निगम संयुक्त आयुक्त (अदिति) द्वारा डिफाल्टर दुकानदारों से अपील कि गई है कि वह संबंधित दुकानों का किराया समय रहते नगर निगम कोष में जमा करवाना सुनिश्चित करे और दुकानों को सील होने से बचा लें अन्यथा दुकानों को सील करने कि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी ( रिवरसाइड) में अलंकरण समारोह का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेजर आर एन कपूर डी.ए.वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिया गया गुड टच व बैड टच का ज्ञान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ जन समस्याओं का समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार