Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

0
131
Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए।

Ambala News | अंबाला। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा द्बारा प्रदेश स्तर पर सभी सीएमओ के माध्यम से एसीएस हैल्थ को ज्ञापन भेजा गया प्रदेश प्रचार मंत्री दिनेश कुमार कौशिक ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से हरियाणा प्रदेश मे कार्यरत एनएचएम के कर्मचारियों की मांगो को ठंडे बस्ते में डाल रखा है, कर्मचारियों की समझ से परे है। मौजूदा सरकार आंख मूंद कर किस घड़ी का इंतजार कर रही है, अधिकारियों के दोहरे मापदंडों ने पांच सालों में एनएचएम कर्मचारियों को इतना प्रताड़ित कर दिया है, प्रदेश में अंदर से कर्मचारीयों में भारी रोष है, जिसका बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कम सीटें आना कर्मचारियों का वोटिंग से बाहर या विपक्ष को देना भी कारण हो सकता है, हरियाणा प्रदेश में भी कर्मचारी वर्ग की नाराजगी सरकार को चुनाव में भारी ना पड़ जाए?

अधिकारी वर्ग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता संघ द्बारा पत्राचार व बैठकों के माध्यम से सरकार के सम्मुख सभी मांगों को रखा जा चुका है, एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2016 में दो बार अधिकारियों के द्वारा मसौदा तैयार भी हुआ लेकिन धरातल पर ढाक के पात ही 2021 मे 7वें वेतन की घोषण आज तक लागू नही हो पाई |

भारत सरकार द्वारा कई बार अपने विभिन्न पत्रों के द्बारा एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया है, हरियाणा सरकार भी मणिपुर राज्य की भांति एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करें क्योंकि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी द्बारा एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया गया है|

लेकिन आलम ये है हरियाणा में अधिकारी सर्विस नियम 2018 को ही समाप्त कर समेकित वेतन देने बारे सरकार को गुमराह कर रहे हैं, षड्यंत्र रचा जा रहा है जिससे कर्मचारीयों को नुक्सान होगा, जो कर्मचारी वर्ग को मंजूर नहीं संगठन ने बताया सरकार एन एच एम कर्मचारियों को मौजूदा स्थिति में रेगुलर करती है तो सरकार पर ज्यादा अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ता है।

संघ ने सुझाव रूपी स्पष्ट किया, दिनांक 8 से 12 जुलाई तक सभी माननीय सांसद, विधायक पक्ष, प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपेंगे। एन एच एम कर्मचारियों का बीते महीने का वेतन तक नहीं मिला संघ ने स्पष्ट किया अगर फिर भी सरकार कर्मचारी की मांगो को नहीं मानती है तो दिनांक 14 जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक कर आंदोलन की डगर पकड़ेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान कर्मचारी मौजूद रहे। बीएमएस जिला सचिव दौलतराम,राकेश,विजय एनआरसी, श्रवण सिंह, जिला अध्यक्ष तरनदीप बक्शी, हिमांशु गुप्ता विजय घई, सचिन इत्यादि भारी संख्या मे अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने अपने नए साल की शुरूआत की पौधरोपण से की

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा