Ambala News : कोहाट बिरादरी धर्मशाला में हुआ इद्रीश फाउंडेशन के प्रोजेक्ट ‘इवनिंग क्लास’ के नए कक्षा का उद्घाटन

0
100
ambala news

Ambala News : अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन ने कोहाट बिरादरी के सहयोग से क्षेत्र 2 कच्चा बाजार में अपने ‘इवनिंग क्लास’ प्रोजेक्ट के नए कक्ष का उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोहाट बिरादरी से अध्यक्ष दिनेश आहूजा व् विशेष अतिथि के रूप में एस डी कॉलेज के प्राचार्य राजिंदर सिंह, डीसीएम स्कूल की प्रिंसिपल अनीता लक्ष्मीधर, रोटरी क्लब अंबाला के अध्यक्ष दिनेश सेठी, सचिव गणेश, प्रो. विनय कुमार मल्होत्रा, सुधीर जायसवाल ने शिरकत की। समारोह में फाउंडेशन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों ने इद्रीश फाउंडेशन के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और उनके पिछले 9 वर्षों से बच्चों के लिए किए जा रहे काम की प्रशंसा की। साथ ही सभी सदस्यों ने संस्था के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने का वायदा किया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने फाउंडेशन को बौद्ध प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट कर समारोह को और भी खास बना दिया।  कोहाट बिरादरी के अध्यक्ष दिनेश आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका योगदान इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट से जुड़ गया है और वे बच्चों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो जरूरतमंद बच्चे स्कूल की फीस नहीं भर सकते, उन्हें ‘द फर्स्ट स्टेप’ स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इससे की कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।  मुख्यातिथि एस डी कॉलेज के प्राचार्य राजिंदर सिंह ने कहा की वह संस्था के प्रयासों को शुरू से ही देखते आ रहे है। बच्चो को पड़ने की इस तरह की लगन अगर सभी युवाओ में हो तो देश का एक भी बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा। उन्होंने ने भी अधिक से अधिक सहायता देना का संस्था को वायदा किया। रोटरी क्लब आॅफ अम्बाला के प्रधान दिनेश सेठी ने कहा की उनकी और से संस्था के एरिया एक को सहयोग दिया जा रहा है। इससे की अधिक से अधिक बच्चो तक निशुल्क शिक्षा मिल सके उनका यह सहयोग आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। प्रो विनय मल्होत्रा ने कहा की उनसे जितना संभव हो सकता है वो हर समय बच्चो और युवाओ के साथ खड़े है और आगे भी हमेशा युवाओ के साथ खड़े रहेंगे।  डीसीएम स्कूल की प्रिंसिपल अनीता लक्ष्मिधर ने भी विचार रखते हुए संस्था के प्रयासो को सराहा।  उन्होंने कहा की जरूरतमंद बच्चो तक शिक्षा पहुंचने का जूनून होना चाहिए जो उन्हें इन युवाओ में दिखाई दे रहा है जो की अपनी नौकरी के साथ साथ बच्चो की शिक्षा को भी समय दे रहे है उन्होंने कहा की वह भविष्य में अन्य युवाओ को भी ऐसे सराहनीय कार्यो से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। संस्था के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को ‘अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट’ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमरनाथ आहूजा, मोहनलाल आहूजा, गुलशन नागपाल,अशोक छाबड़ा, अश्विनी दीवान, केएम कक्कड़, राजपाल नागपाल, गुलशन छाबड़ा व् अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर इद्रीश फाउंडेशन की टीम से नीलीमा, वंदना, तरुण अग्रवाल, दीक्षा, मेहक, संध्या गुप्ता, उदय, करिश्मा, अमित डोगरा, सोनल शर्मा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।