Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज,अंबाला छावनी के द्वारा आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । यह रैली हरियाणा बटालियन के निदेर्शानुसार एन.सी.सी गर्ल्स विंग्स द्वारा की गई । डॉ रोहित दत्त कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि देशभक्ति की भावना प्रत्येक में होनी चाहिए तथा तिरंगे का सम्मान सर्वोपरी है । किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए नयी पीढ़ी को इससे जोड़ना बहुत जरूरी है।
सी.टी.ओ. डॉ तृप्ति शर्मा ने कैडेट्स से आह्वान किया कि वह अपने घर में भी एक तिरंगा अवश्य फहराए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले अंबाला की सड़कों पर हर बार की तरह इस बार भी देशभक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला. सड़कों पर कैडेट्स तिरंगा रैली में शामिल हुए । सभी में देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था। इसमें 22 कैडेट्स ने भाग लेकर आजादी से संबंधित नारे लगाए ।
यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने 25 फलदार व छायादार पौधे लगाए