Ambala News : जीएमएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्कूल में पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन

0
115
Ambala News

Ambala News : अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी एन सी सी यूनिट द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंबाला छावनी में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एन सी सी यूनिट के इंचार्ज कैप्टन डॉ एस एस नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एन सी सी के कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के उद्देश्य से समय समय पर जिले के स्कूलों और आस पास के गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब है पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार करना, उसकी रक्षा करना, और उसे बनाए रखना। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए साथ ही प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि हम सब मिलकर प्रदूषण को मिटायेंगे, और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे। मनुष्य अभी भी इस दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार है और इस धरती की सबसे बड़ी समस्या भी। हम सब की है यह सांझी जिम्मेदारी है कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। उन्होंने सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों के सहयोग की जमकर तारीफ की और सभी कैडेट्स की इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की खूब सराहना की। इस अवसर पर डॉ सरोज बाला विशेष रूप से उपस्थित रहे और साथ ही एन सी सी के लगभग 40 कैडेट्स ने पर्यावरण जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया।