Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

0
189
Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

Ambala News | अंबाला । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया व मतदान करने से संबंधित शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अजीत सिंह उपस्थित रहे। डॉ अजीत सिंह ने अपने संबोधन में बोलते हुए विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी युवा देश की शक्ति हैं और युवाओं को मत अधिकार का प्रयोग बढ़-चढ़कर करना चाहिए ताकि देश के लोकतंत्र की जड़े मजबूत हो सके।

उन्होंने कहा कि मत अधिकार संवैधानिक अधिकार है जिसका प्रयोग करके हम चरित्रवान व ईमानदार नेताओं का चुनाव कर सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉक्टर देशराज बाजवा ने भी शिरकत की। डॉ. बाजवा ने विद्यार्थियों को कहा की विद्यार्थी देश के कर्णधार हैं और उन्हें मतदान का प्रयोग करके अपनी राजनीतिक भूमिका निभानी चाहिए।

मतदान का अधिकार लंबी लड़ाई के बाद मिला

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग व यूथ रेड क्रॉस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार दुबला ने अपने विशेष व्याख्यान में बताया कि मतदान का अधिकार हमें एक लंबी लड़ाई के बाद प्राप्त हुआ है। और भारतीय चुनाव आयोग ने भी मत अधिकार को यथार्थ रूप देने के लिए और क्रियान्वित करने के लिए कढ़ी मशक्कत की है।

इसलिए हमें अपने लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के काउंसलर प्रोफेसर नायब सिंह ने बताया की मतदान का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया एक ऐसा अधिकार है जिसके द्वारा सभ्य राजनीतिक माहौल पैदा किया जा सकता है और एक सशक्त सरकार और मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जाती है।

विद्यार्थियों ने भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया

इस अवसर पर विद्यार्थियों मैं भाषण कला व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में बीए सेकंड ईयर की लाविका प्रथम, मनदीप व वंश द्वितीय तथा बीए फाइनल के ही कमल व तरुण विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए सेकंड ईयर की अमन प्रथम स्थान पर, बाए फाइनल ईयर के छात्र कमल सैनी व रजत रानी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर और इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में बीए सेकंड ईयर की निशा रानी व बाए फाइनल ईयर की काजल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर गुरविंदर सिंह, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर रविकांत, प्रोफेसर नीलम रानी रही। इस अवसर प्रोफेसर शगुन आहूजा, प्रोफेसर नीलम रानी, प्रोफेसर ममता रानी, प्रोफेसर नीरू, प्रोफेसर अंजना व भारी संख्या में विद्यार्थी वह महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज नारायणगढ़ में राष्ट्रीय युवा अभियान/ मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन