Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

0
124
Ambala Breaking News

Ambala News : अंबाला। सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा आयोजन दिवस मनाया गया। एन. एस. एस दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की महत्वता को दशार्या । कक्षा 11वीं तथा 12वीं तक के विद्यार्थियों में से कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हर्षित एवं खुशी ने भाषण देकर राष्ट्रीय सेवा आयोजन दिवस की महत्वता को बताया ।12वीं कक्षा की छात्रा यशिका ने कविता के माध्यम से इस दिवस की महत्वता बताई ।

12वीं कला संकाय की छात्रा खुशी तथा अर्पिता ने भी भाषण प्रस्तुती दी । एन एस एस के स्वयंसेवकों  में दृष्टि, महक ,यशिका एवं मनमोहन द्वारा भी बहुत सुंदर भाषण प्रस्तुतीकरण किया गया। कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय की छात्राएं संजना, नैंसी, कशिश, अंजलि ,भारती सृष्टि एवं वंदना द्वारा रंगोली बनाई गई ।जिसका उद्देश्य भी सभी को राष्ट्रीय एकता की तरफ ले जाना था। रंगोली में बच्चों ने विभिन्न नेशनल सिंबल्स के द्वारा अपनी राष्ट्रीय भावनाओं को उजागर किया और सभी को एक दूसरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुभकामनाएं दी ।  इस दिवस का आयोजन एन एस एस के प्रोग्राम आॅफिसर्स  मैडम अंजू ओजला एवं मैडम रीतू भारद्वाज की देख-रेख में किया गया।

विद्यालय के अध्यापिका मैडम अंजू ओजला ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि एन. एस. एस  दिवस का मुख्य उद्देश्य भाईचारे की भावना रखते हुए एक दूसरे का सहयोग देना तथा अपने अच्छे व्यक्तित्व द्वारा सबके लिए एक अच्छी मिसाल बनना है। विद्यालय की अध्यापिका रीतू भारद्वाज ने भी बच्चों को बताया कि अपने राष्ट्र को आपत्ति से बचाने में प्रत्येक नागरिक का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है अत: हमें अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभाना चाहिए और समाज के प्रति सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानाचार्या मैडम  सुखजिंदर कौर कीथ जी द्वारा भाषण में बच्चों को सर्वप्रथम इस दिवस की शुभकामनाएं दी गई। और बच्चों की गतिविधियों को देखते हुए उनकी जम कर  सराहना की।

उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार से हमें अपनी राष्ट्रीय भावनाओं को जिंदा रखना चाहिए ताकि हम इसी प्रकार से देश की सेवा करने में अपना योगदान दे सकें।  विद्यालय के उप- प्रधानाचार्य रीटा शर्मा ने भी बच्चों को इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ने के लिए कहा ।  सदैव जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने के लिए प्रेरित किया।  राष्ट्रीय सेवा आयोजन दिवस के मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्या सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं अंजू औजला, रीतू भारद्वाज, मैडम बबीता कल्याण, मैडम पूनम राज, मैडम ललित चोपड़ा उपस्थित रहे।