Ambala News : क्वालिटी समर फन कैंप में राष्ट्रीय स्तर के विजेता विद्यार्थियों को मिला सम्मान, डीईईओ सुधीर कालड़ा ने 19 विद्यार्थियों को दिए प्रशंसा पत्र

0
204
Ambala News : क्वालिटी समर फन कैंप में राष्ट्रीय स्तर के विजेता विद्यार्थियों को मिला सम्मान, डीईईओ सुधीर कालड़ा ने 19 विद्यार्थियों को दिए प्रशंसा पत्र
विद्यार्थियों को सम्मानित करते सुधीर कालड़ा।

Ambala News | अंबाला। जिला शिक्षा सदन अंबाला में गत जून माह में आयोजित क्वालिटी समर फन कैंप के राष्ट्रीय स्तर के विजेता विद्यार्थियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार के निदेर्शानुसार ,भारतीय गुणवत्ता परिषद व राष्ट्रीय गुणवत्ता संवर्धन बोर्ड के सौजन्य से गत जून माह में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आॅनलाइन माध्यम से क्वालिटी समर फन कैंप का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत चार गतिविधियां – ड्राइंग, क्वालिटी क्विज, शॉर्ट वीडियो मेकिंग एवं निबंध /आर्टिकल लेखन आयोजित की गई थी।

इस कैंप का मुख्य विषय “सेफ्टी स्टार्स शाइनिंग ब्राइट विद क्वालिटी” रखा गया था। जिला अंबाला में इस कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन एपीसी पूजा शर्मा, बीआरपी मधु, प्रवीण, संजीव, वीणा एवं चारु के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कैंप को आयोजित करवाने वाली संस्था क्वालिटी कौंसिल आॅफ इंडिया से प्राप्त रिजल्ट शीट के अनुसार हरियाणा राज्य से अंबाला जिले के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं।

हरियाणा राज्य से कुल 25 विजेता घोषित किए गए हैं जिनमें से 19 विद्यार्थी केवल अंबाला जिले के हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले इन सभी 19 विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी अपना प्रतिभागिता प्रमाण पत्र आॅनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले सभी 19 विजेता विद्यार्थियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सुधीर कालड़ा ने शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। अध्यापकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि वे अधिक से अधिक गतिविधियों में अपने छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एपीसी सूर्यकांत, अनिल जगदेव, प्राचार्य प्रवीन आहूजा, नीरू गुप्ता, सुपरीटेंडेंट राजेश, एबीआरसी एकता सैनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आशा वर्कर्स का भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अंबाला ने किए 22 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया