Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला औद्योगिक क्षेत्र ने फारूका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेशन बिल्डर अवॉर्ड का आयोजन किया है।  रोटेरियन राज पाल सिंह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुख्य अतिथि थे और सहायक गवर्नर नरेश भारद्वाज विशेष आमंत्रित थे। रोटेरियन अध्यक्ष दलीप मेहता, सचिव अनीता कपूर ने समारोह की अध्यक्षता की।

उपाध्यक्ष मधु शील अरोड़ा, कार्यकारी सचिव मधु जुल्क , के पी सिंह, डी पी गुलाटी, चाद चावला, अनिल सहगल, ओ पी बनमाली, सत पाल ग्रोवर, दीक्षित कपूर, डॉली चोपड़ा, रचना बनमाली, शादना जुल्का, ज्योति मेहता, आर एस ढिल्लों, अनिता शर्मा, गुरदेव सिंह देव, डॉ. रमेश मादान, कैलाश मल्होत्रा, विजय चोपड़ा, वीरिंदर दुरेजा, अमिता दुरेजा, विजय थापर, राजेश शर्मा भी मौजूद थे।

क्लब ने इस राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह में लगभग 50 शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर अंबाला कैंट और अंबाला शहर के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। दूसरे क्लब के रोटेरियन भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीआरसी अंडर-11 वर्ग खेलों में लहराया परचम

यह भी पढ़ें : Ambala News : 13 से 15 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्रीचन्द महाराज जी का जन्मदिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे जानकारी दी