Ambala News : 9 फरवरी को भक्तों के लिए खुलेगी नागा बाबा की दरगाह : पार्षद रूबी सौदा

0
132
Ambala News : 9 फरवरी को भक्तों के लिए खुलेगी नागा बाबा की दरगाह : पार्षद रूबी सौदा
बैठक से पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकते हुए।

Ambala News | अंबाला। गांव धूलकोट स्थित गुरुद्वारा साहिब में पार्षद रूबी सौदा ओर वायुसेना के अधिकारी व स्थानीय लोग की बैठक हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अंदर स्थित नागा बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए 9 फरवरी 2025 को यानि दूसरे रविवार को मेला लगेगा।

जिसको लेकर बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 9 फरवरी रविवार को होने वाले सलाना मेले में श्रद्धालु बढ़चढ़ कर पहुंचेगें ओर नागा बाबा के दर्शन करेंगे। जिसको लेकर एयरफोर्स, धूलकोट गांव स्थित गुरुद्वारा कमेटी और अंबेडकर सभा ने व्यापक प्रबंध करने शुरू कर दिए है। उधर कमेटी व सभा सदस्यों ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वह मेले में मोबाइल, कैमरा, पर्स इत्यादि मत लाएं। क्योंकि एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इन्हें ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

रूबी सौदा ने कहा कि वहीं एयरफोर्स व जिला पुलिस मेले को लेकर सतर्क है। एयरफोर्स स्टेशन अति संवेदनशील है और इसके भीतर आयोजित होने वाले मेले में केवल श्रद्धालु ही दाखिल हो इसके लिए सुरक्षा को कई स्तर पर मजबूत किया जाएगा।

Ambala News : एआईएमटी में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित