Ambala News : ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी छाए

0
155
Ambala News : ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी छाए
मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। अम्बाला जिले में लीगल लिटरेसी’ के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता बलदेव नगर सरकारी स्कूल में आयोजित की गई। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया व अनेक पुरस्कार जीते।  प्रतियोगिता में मुरलीधर डीएवी पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने प्रथम चरण जो ब्लॉक स्तर पर था, उसमें दसवीं कक्षा के छात्रों में हिमांशु ने आन द स्पॉट पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया व क्विज प्रतियोगिता में काशवी, आर्यन, अर्नव ने भी तृतीय स्थान हासिल किया और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्यता प्राप्त की।

जिला स्तर पर भी हिमांशु ने आन द स्पॉट पेंटिग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान व क्विज में काशवी, आर्यन व अर्नव ने तीसरा स्थान हासिल कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्यता हासिल की। इन छात्रों को दोनों स्तर पर नकद इनाम राशि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने छात्रों को सफलता पर बधाई दी तथा उनके माता-पिता को भी बधाई देते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एसडीएम