Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल की छात्रा एकम कौर वुशु चैंपियनशिप में नेशनल लेवल के लिए हुई चयनित

0
63
Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल की छात्रा एकम कौर वुशु चैंपियनशिप में नेशनल लेवल के लिए हुई चयनित
छात्रा एकम कौर को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। बटाला (गुरदासपुर) आर.डी. खोसला डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बटाला में आयोजित 26वीं सब-जूनियर पंजाब स्टेट वुशू (बालक एवं बालिका) चैंपियनशिप 2024 में डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला सिटी की छात्रा एकम कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।

इस सफलता के साथ ही एकम का चयन नेशनल वुशू चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक तरणतारण में आयोजित होगी। एकम कौर की इस उपलब्धि में उनकी कोच नीलम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को निखारने और कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला सिटी के प्राचार्य राधा रमन सूरी ने एकम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “एकम की उपलब्धि से स्कूल परिवार गर्व महसूस कर रहा है।

हमें विश्वास है कि वह नेशनल लेवल पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी : प्राचार्य राधा रमन सूरी

हमें विश्वास है कि वह नेशनल लेवल पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। आर.डी. खोसला डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बटाला ने इस चैंपियनशिप का आयोजन करते हुए प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया। एकम कौर की यह उपलब्धि डीएवी स्कूल के खेल प्रोत्साहन के प्रयासों की प्रतिबद्धता को दशार्ती है।

एकम की सफलता ने न केवल उनके परिवार और स्कूल बल्कि पूरे अंबाला शहर को गौरवान्वित किया है। अब उनकी निगाहें नेशनल चैंपियनशिप पर टिकी हैं, जहां वे अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके उज्जवल भविष्य के साथ हैं।

Ambala News : Nagar Nigam Ambala ने जारी किया Helpline Number, 2 घंटे में हल होगी शिकायत