Ambala News | अंबाला। मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक विद्यालय में कारगिल दिवस अत्यंत श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आरआर सूरी ने अध्यापकों तथा छात्रों ने शहीदों की तस्वीरों के आगे कैंडल जलाकर उन सभी शहीदों को शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कारगिल युद्ध  में पाकिस्तानी सेना को हरा कर अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए भारत की विजय पताका लहराई ।

इस उपलक्ष्य में विद्यालय के ‘लिटरेरी क्लब’ की अध्यक्षा हरभजन और हरदीप द्वारा हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने देशभक्ति कविताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों द्वारा देश भक्ति पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।  विद्यालय के अध्यापक दिनेश व अध्यापिका माधुरी ने देशभक्ति गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। डॉ सूरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उन शहीदों की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारी तथा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

हमारे लिए वह हर सैनिक, हर फौजी सम्मानीय है जो देश की सरहद पर गर्मी-सर्दी की परवाह न करते हुए दिन-रात हमारी रक्षा कर रहा है। यह कार्यक्रम टैगोर सदन की इन्चार्ज सुनीता व मंजू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। माधुरी ने स्टेज का कार्यभार संभाला।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन