Ambala News : नगर निगम की टीम ने दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर काटे चालान

0
267
Ambala News : नगर निगम की टीम ने दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर काटे चालान
पॉलीथिन मिलने पर दुकानदार का चालान काटते टीम।

Ambala News | अंबाला। नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता के आदेशों पर नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक की अध्यक्षता में टीम का गठन कर अम्बाला शहर में पोलीथिन के चलान काटे गए। नगर निगम द्वारा अम्बाला शहर दो खम्बा चौक, पुरानी अनाज मण्डी, मानव चौक इत्यादि स्थानो से 9 चलान काटे गये, जिसकी कुल राशी 4500 रुपये है।

मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा शहरवासियो से यह अपील की गई कि सींगल यूज प्लास्टिक का यूज न करे, इसके कारण शहर मे गन्दगी फैलती है। इस सींगल यूज प्लास्टिक को जब एकत्रित कर जलाया जाता है तो इसके कारण प्रदूषण फैलता है व हवा जहरीली होती है।

जिनके कारण हमारे शरीर मे रोग पनपते है। इस टीम मे नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक, मुकेश शर्मा, सुशील कुमार, एसडीओ गौरव शर्मा प्रदूषण कन्टौल बोर्ड, एसडीओ सुकराम, सुनाील एफ.ए शामिल रहे।

Ambala News : शिविर में मिलने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से करें : डीसी