Ambala News : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्ग दर्शन में नगर निगम, नगर परिषद् व नगर पालिकाओं में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह समाधान शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और लोग इन शिविरों का फायदा भी उठा रहें हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपील की जा रही है सभी नगर निकायों में अपनी समस्याओं को रख सकता हैं। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आदेश भी दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निदेर्शानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिला के नगर निगम, नगर परिषद् व नगर पालिकाओं में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजें से 11 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इसी कड़ी में नगर निगम अंबाला शहर के कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एसओ नगर निगम सोमनाथ व एमई राजकुमार ने समाधान शिविर में आएं लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।
उन्होनें कहा कि गुरूवार को नगर निगम अंबाला शहर के कार्यालय में कुल 49 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से अधिकत्तर शिकायतें प्रोपर्टी आईडी मे नाम चढाने, प्रोपर्टी आईडी मे नाम, पता व गज की त्रुटि को लेकर प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। ऐसे ही कुछ प्रॉपटी टैक्श संबधी, पार्ट आईडी, विकास शुल्क इत्यादि जैसी समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से कुछ का मौके पर समाधान करवाया गया और शेष शिकायतें जो दस्तावेजों या अन्य जांच संबंधी विषय पर आधारित समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी या कर्मचारी को शौंपकर कर उन्हें जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहें।