Ambala News : नगर निगम ने चलाया सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ कार्यक्रम

0
173
Ambala News : नगर निगम ने चलाया सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ कार्यक्रम
छात्राओं को जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला। नगर निगम अंबाला से स्वच्छ भारत मिशन टीम ने आई हेट पोलीथिन एनजीओ के साथ मिलकर केपीएके स्कूल में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के सभी छात्र छात्राओ एवं शिक्षको को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया कार्यक्रम में आई हेट पोलीथिन एनजीओ से रविश चौधरी और उनकी टीम ने अपनी संस्था द्वारा मक्का वेस्ट से बनवाये गये 100 % बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग के बारे में बताया, पोलीथिन से बने हुए बैग या थैली गलते नही है|

जिस कारण सफाई व्यवस्था एवं पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है पोलीथिन की थैली जानवर खा लेते है जिनसे उनकी मौत तक हो जाती है , इस लिए सरकार ने पोलीथिन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया है ऐसे में बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग को प्रयोग में लाने की जरूरत है मक्का वेस्ट से बनवाये गये 100 % बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग अपने आप गल जाते है, इसलिए हम सबको पोलीथिन के बजाये कपड़े या जूट के थैलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए|

संस्था द्वारा सभी स्कूली बच्चो और शिक्षको को कपड़े के बैग बाटे गए। केपीएके स्कूल की प्रिंसिपल रेखा गोयल ने भी स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी बच्चो को कपड़े का थैला प्रयोग करने को कहा साथ ही बारिश सीजन के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों पर भी चर्चा की गई, बारिश के मौसम में स्वच्छता का महत्व और अधिक बढ़ जाता है इस सीजन में मौसमी बिमारी बहुत तेजी से फैलती ह,ै ऐसे में स्वय को एवं अपने आसपास साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए की पोलीथिन या प्लास्टिक को सडक पर या नालो में ना फेंका जाये जिस से नाले जाम ना हो और शहर में जल भराव की स्थिति पैदा ना हो।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन मंच सेवा सभा ने पोलिटैक्निक चौक पर किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024 : बजट से जनता को खुश करने की कोशिशें, लेकिन चुनौतियां बरकरार

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांव बाड़ा में योगा सेशन व कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर परिषद ने किसके आदेशों पर रात को तोड़े थड़े : अतुल महाजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंवाद कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी को लोगो का आशीर्वाद : वरिंदर कपूर

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशे से दूर रहने के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचने को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन मंडलियां लोक धुनों के जरिए जन-जन तक पहुंचा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंडित मोहन लाल बड़ौली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: संजय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविरों के आ रहे सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : नूपुर के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा