Ambala News : 30 सितंबर तक संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज माफी का मिलेगा लाभ: अदिती

0
225
Ambala News : 30 सितंबर तक संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज माफी का मिलेगा लाभ: अदिती
नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिती

Ambala News | अंबाला। नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिती ने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स बकायादारों के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने उदारता दिखाई है और सम्पतिकर दाताओं को खासी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि सम्पति कर दाता आगामी 30 सितम्बर 2024 तक, वर्ष 2010-2011 से 2023-2024 तक के सम्पतिकर से जुड़े सभी बकायों की एकमुश्त अदायगी करने पर समस्त ब्याज माफी का लाभ ले सकते है।

ऐसा करने वाले नागरिक को सम्पति कर की बकाया मूल राशि यानि एरियर पर भी 15 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा लेकिन इसके लिए उसे अपनी प्रॉर्प्टी आई.डी को सैल्फ सर्टिफाई यानी स्व-प्रमाणित करना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सम्पति आई.डी को स्व-प्रमाणित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके नगर निगम की 20 टीमें सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर प्रॉपर्टी आई.डी को सत्यापन करने का कार्य कर रही है।

उन्होनें बताया कि मंगलवार शाम तक शहर की 23453 सम्पतियों को स्व-प्रमाणित किया जा चुका है। उन्होनें सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रॉपट्री आई.डी को स्व-प्रमाणित करवाकर अपने डाटा को लॉक करें। ऐसा करने से कोई अन्य व्यक्ति उससे किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं कर सकता और न ही उसमें कोई बदलाव लाने के लिए आपाति दर्ज कर सकता है। इससे सम्बन्धित प्रॉपट्री मालिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे।

कैसे करे स्व-प्रमाणित

नागरिक सबसे पहले एन.डी.सी पोर्टल प्रॉर्प्टी डोट यूएलबी हरियाणा डोट जीओबी डोट इन साइट पर जाए। साइट पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो ठीक। नही ंतो न्यू रजिस्ट्रेशन का बटन क्लिक कर ब्यौरा दर्ज करे। रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से लॉगिन करे तथा प्रॉप्ट्री का ब्यौरा क्लिक कर चेक करे डाटा ठीक दिखाई दे तो उसे येस कर दें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम कार्यालय में प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में अधिकारियों की ली बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में शिक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा