Ambala News : नगर निगम अंबाला ने शुरू किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

0
147
Ambala News : नगर निगम अंबाला ने शुरू किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत करते नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह व मौजूद अन्य अधिकारी व कर्मचारी।

Ambala News | अंबाला। भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 ओक्टूबर 2024 महात्मा गाँधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने और उनका सहयोग लेने के लिए नगर निगम विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन करेगा। इसी विषय में कार्यक्रम की शुरूआत नगर निगम आयुक्त रामकुमार सिंह की अगुवाई में की गई। कार्यक्रम में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा एवं समस्त नगर निगम स्टाफ मौजूद रहा।

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड नंबर 7 के हरी पैलेस रोड पर क्लीनीनेस टारगेट यूनिट की पहचान करके सफाई करवाई गई एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अभियान के बारे में स्वच्छ भारत मिशन टीम से अजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक चलेगा|

इसमें लोगो को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किया जाएगा व उनका सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो, स्कूल, कालेज और अन्य क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस बार की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता

इस बार की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है इसका मतलब यह है कि अगर हमारे स्वभाव में स्वच्छता होगी तो ही हम अपना व्यवहार बदल सकते है, वही संस्कार अच्छे होगे तो अपने आप स्वच्छता आ जाएगी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है,जिसके लिए लोगो का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है जब तक लोग अपना स्वभाव नही बदलते तब तक शहर को स्वच्छ और सुंदर नही बनाया जा सकता|

लोगो को सफाई और सुन्दरता का महत्व समझना होगा तभी उनका स्वभाव और व्यवहार बदलेगा इस कार्यक्रम में सभी स्कूल कोलेज, स्वयसेवी संस्थाओ और अन्य स्थानीय लोगो का सहयोग लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक शाम शिव के नाम संगीत संध्या ब्रह्माकुमारी सुप्रीम लाइट हाउस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित