- हमें भगवान परशुराम की शिक्षाओं एवं उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए : कार्तिकेय शर्मा
(Ambala News) अंबाला। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार अंबाला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वह सुबह राजौरी गार्डन नजदीक शाहपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान परशुराम भवन का शिलान्यास किया। यहां पहुंचने पर विश्व ब्राहमण संघ हरियाणा एवं बाह्राण एकता शक्ति वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन जयभगवान शर्मा, महासचिव सुरेंद्र मोहन वत्स व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया।
जिसके बाद मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम का शुभांरभ दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि को सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को भगवान परशुराम जन्मोत्सव व परशुराम भवन के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राहण समाज के ही भगवान नहीं है बल्कि वे 36 बिरादरी के भगवान हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान परशुराम की शिक्षाओं एवं उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर बाह्राण एकता शक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा यहां पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर बुलाने पर उनका आभार किया।
साईक्लोथोन 2.0 साईकिल यात्रा से हरियाणा को ड्रग फ्री हरियाणा बनाने का संदेश दिया जा रहा
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा साईक्लोथोन 2.0 साईकिल यात्रा से संबधित पूछे गए प्रश्न का उतर देते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह यात्रा पूरे हरियाणा को कवर कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करते हुए हरियाणा को ड्रग फ्री हरियाणा बनाने का संदेश दिया जा रहा है। अम्बाला में भी इस यात्रा का भव्य स्वागत होगा, अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में शामिल होकर ड्रग फ्री हरियाणा बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल मार्गदर्शन में खेलों और स्वास्थ्य को मुख्य धारा में जोडऩे के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। आज हरियाणा हर क्षेत्र में उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है, समाज के हर वर्ग को साथ लेकर हरियाणा को आगे ले जाने का काम किया जा रहा है।
27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए सभी को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए भी कहा। इस अवसर पर उन्होंने परशुराम भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होने इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों को यह भी कहा कि वे यहां पर भवन के निर्माण के साथ-साथ यहां पर एक नॉलेज सैंटर भी बनाएं ताकि यहां के बच्चों को शिक्षा के लिए अन्य जगह पर न जाना पड़े। प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को यहां पर यह सुविधा मिल सकेगी। उन्होने इस कार्य के लिए जो भी सहयोग एवं सहायता होगी वह उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने सोसायटी में शामिल एवं ब्राहमण समाज से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनको प्रोत्साहित भी किया।
आज कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है
बाह्राण एकता शक्ति वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन जयभगवान शर्मा, महासचिव सुरेंद्र मोहन वत्स व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि का यहां पहुंचने पर अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के समक्ष ब्राहाण समाज द्वारा जब भी कोई मांग रखी गई है उन्होंने हमेशा उस मांग को पूरा करने का काम किया है। आज कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है। इस अवसर पर उन्होंने ब्राहमण एकता शक्ति वैल्फेयर सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों बारे भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डा. संजय शर्मा, चेयरमैन जयभगवान शर्मा, महासचिव सुरेंद्र वत्स, वरिष्ठ उप चेयरमैन विद्या प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कोर्डिनेटर राजेन्द्र कौशिक, कोषाध्यक्ष अरविंद मेहता, संरक्षक रोशन लाल शर्मा, शशिकांत शर्मा, के.सी. पांडे, डा. राधे श्याम शर्मा, मदन लाल शर्मा, एस.डी. गौतम, डा. देशबंधु, डा. कामदेव झा, रविन्द्र शर्मा, रजनीश अत्री, डा. अश्वनी शर्मा, राज कुमार शर्मा, शिव आसरे शर्मा, देवराज शर्मा, रजनीश, बृज भूषण कौशिक के साथ-साथ वैल्फेयर सोसायटी के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।