Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के इंस्टालेशन कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

0
148
MP Kartikeya Sharma attended the installation program of Rotary Club Ambala Central as the chief guest
(Ambala News) अंबाला।अंबाला शहर मे रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल में प्रधान पद के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन अंबाला शहर के होटल क्लार्क इन में किया गया। कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि कार्तिकेय शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ की गई जिसके तुरंत बाद अनुराधा और उनके साथियों ने क्लासिकल फयूजन नृत्य के साथ वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इंस्टालेशन कार्यक्रम के चेयरमैन पुनीत बत्रा ने आये हुए सभी क्लब के सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पिछले वर्ष के महासचिव कमलप्रीत सभरवाल ने सभी को वर्ष 2023 – 24 मेँ क्लब द्वारा करवाये गए समाज सेवा के कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद पूर्व महासचिव कमलप्रीत सभरवाल ने वर्ष 2024 -25 के लिए नियुक्त महासचिव राजेश बत्रा को पिन लगा कर उन्हें चार्ज दिया। प्रधान पद की जिम्मेवारी लेते हुए  रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के नवनियुक्त  प्रधान कमलप्रीत सभरवाल ने मंच से बोलते हुए सभी को आने वाले साल में उनके और उनकी टीम के द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और साथ ही अपनी टीम मे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की घोषणा की।

कार्तिकेय शर्मा ने सदस्यों को पिन लगाकर जिम्मेदारी सौंपी 

MP Kartikeya Sharma attended the installation program of Rotary Club Ambala Central as the chief guest
क्लब के बोर्ड मेँ क्लब फाउंडेशन चेयर के लिए दीपक गुलाटी, सेक्रेटरी राजेश बत्रा, उप प्रधान बी के ओबराय, जॉइंट सेकरेट्री अमनप्रीत कौर, कैशियर हरीश अरोड़ा, पास्ट प्रेजिडेंट सुनील दत, सार्जेन्ट ऑफ़ आर्म्स राजेश चोपडा, डायरेक्टर क्लब सर्विस मनमोहन मैनी, क्लब एक्ससीक्यूटिव सेक्रेटरी पुनीत बत्रा, डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विस टी के बजाज, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस रविंदर कुमार, डायरेक्टर युथ सर्विस वी के शर्मा, चेयरमैन सर्विस प्रोजेक्ट सरबजोत सिंह जग्गी, क्लब ट्रेनर आकाश बंसल, ऑडिटर ओ पी मोंगिया नियुक्त किये गए। कार्यक्रम मेँ उपस्थित विशेष अतिथि रोटरी क्लब 3080 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन  नरेश भारद्वाज ने नई टीम को बधाई दी।  कार्यक्रम में मास्टर ऑफ़ सेरोमनी की भूमिका को बखूबी निभाते हुए रोटेरियन मनमोहन मैनी ने रोटेरियन अमनप्रीत कौर को क्लब मे लिए जाने वाले नये सदस्यों को मंच पर आमंत्रित करने का काम सौंपा। रोटेरियन अमनप्रीत कौर ने क्लब में नये 15 सदस्यों को मंच पर आमंत्रित किया जिन्हें मुख्यातिथि राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पिन लगा कर विधिवत तरीके से क्लब का सदस्य नियुक्त किया।

कमलप्रीत सभरवाल ने कार्तिकेय शर्मा को रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल का सदस्य नियुक्त किया

MP Kartikeya Sharma attended the installation program of Rotary Club Ambala Central as the chief guest

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंच से बोलते हुए रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की समाजसेवा के कार्यों में सहयोग देना प्रत्येक नागरिक का फ़र्ज है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा की रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल के सदस्य जिस तरह अपने निजी खर्च से सेवा के कार्यों को पूरा कर रहे हैँ उनके इस नेक प्रयास मे सहयोग करते हुए मैं भी अपने सांसद कोष से क्लब को 11 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ। राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा की मैं उम्मीद करता हूँ की क्लब आगे भी समाजसेवा के कार्यों को करते हुए मानवता की भलाई के लिए अग्रसर रहेगा।  कार्यक्रम के अंत मे क्लब के प्रधान कमलप्रीत सभरवाल ने मुख्य अतिथि राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को विधिवत तरीके से रोटरी क्लब की  पिन लगा कर उन्हें रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल का सदस्य नियुक्त किया जिसे कार्तिकेय शर्मा ने ख़ुशी से सविकार किया।