Ambala News : सांसद कार्तिकेय ने दिया राज्य स्तरीय परशुराम जयंती का न्योता, पहलगाम की घटना पर भी जताया दुख

0
71
MP Kartikeya invited to the state level Parshuram Jayanti, also expressed grief over the Pahalgam incident
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।

(Ambala News) नारायणगढ़। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में क्षेत्र की विभिन्न ब्राह्मण सभाओ व संगठनों के पदाधिकारियो की एक बैठक ली और 27 अप्रैल को पंचकुला में परशुराम जयंती के उपलक्षय में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह का न्योता दिया इस समारोह के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी होंगे। सांसद ने बैठक शुरु होने से पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना का जिक्र करते हुये मृतकों को श्रद्धांजलि दी वंही आंतकवादियों और उनके आकाओ को चेतावनी देते हुये कहा कि इस कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

म्हापुरुष किसी एक समाज के नहीँ होते वो सर्वसमाज का मार्गदर्शन करते हैं उनकी शिक्षाए जनकल्याण के लिए होती हैँ

सासद ने मौजूद समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भगवान परशुराम सेवा समिति प्रति वर्ष की भान्ति राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव इस बार पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित कर रहीं है इस समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम की शिक्षाओ पर चलने की आवश्यकता है परशुराम जी ने अन्याय, बुराई के विरुद्ध लड़ाई लड़ी आज भी हमें बुराई के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है सांसद ने कहा म्हापुरुष किसी एक समाज के नहीँ होते वो सर्वसमाज का मार्गदर्शन करते हैं उनकी शिक्षाए जनकल्याण के लिए होती हैँ।

ऐसे में वह इस समारोह के लिए ब्राह्मण समाज के साथ साथ सर्वसमाज को न्योता दे रहे हैं।इससे पहले भगवान परशुराम सेवादल के जिला प्रधान पार्षद नरेंद्र देव शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रधान व पूर्व पार्षद संजीव कौशिक ने सांसद का अभिनंदन करते हुये उन्हें आश्वासत किया कि नारायणगढ़ से बड़ी संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेगे।इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देव शर्मा, संजीव कौशिक, नरेंद्र पाराशर, मामचंद कुराली, परशुराम सेवा दल के ब्लॉक प्रधान अश्वनी बावा, राजीव मेहता,प्रवीन शर्मा शहज़ादपुर, राजेश जस्सा, हरीश शर्मा, हरि नारायण शर्मा, रवि शर्मा, राजेश शर्मा, तेजेश शर्मा, पूर्व सरपंच राजिंदर शर्मा, पूर्व सरपच सुशील शर्मा, धर्मवीर कौशिक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।