Ambala News : ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर अंबाला पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

0
232
Ambala News : ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर अंबाला पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
Ambala News : ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर अंबाला पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
  • भीषण गर्मी के बावजूद सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ा
  • दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र से लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवालों की करी बौछार
  • केंद्र से मंत्री हरियाणा से केवल वोट मांगकर जाते हैं, उन्हें हरियाणा को कुछ देकर भी जाना चाहिए – दीपेंद्र हुड्डा
  • बीजेपी सरकार ने हरियाणा के नौजवानों को सीईटी, पेपर लीक, भर्ती घोटालों, कौशल निगम, अग्निपथ और कच्ची भर्तियों में उलझा दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
  • अब भाजपा ने नारा बदल लिया “काले धन वालों को ईडी का डर दिखाकर भाजपा ज्वाईन करायेंगे, सारे भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में मिलायेंगे” – दीपेन्द्र हुड्डा
  • हरियाणा की जनता ने भाजपा को लोकसभा में किया हाफ, विधानसभा में करेगी साफ – दीपेंद्र हुड्डा

Ambala News | अंबाला। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये गए ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दूसरे दिन अंबाला शहर विधान सभा क्षेत्र में बस स्टैन्ड अंबाला से अंबिका देवी मंदिर तक पदयात्रा कर भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन के खिलाफ जवाब मांगा। इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। दीपेन्द्र हुड्डा के साथ अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह,जसबीर मलौर,अमीषा चावला,चित्रा सरवारा,हिम्मत सिंह,राजेश मेहता,जग्गा खेरा मौजूद रहे।

शहर के लोगों ने सड़क, सीवर, सफाई से जुडी समस्याएं बताई। इसके अलावा लोगों का कहना था कि वे पोर्टल और तमाम तरह की आईडी से परेशान हो चुके हैं और सरकारी विभागों के चक्कर काटकर थक चुके है। इस पर दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार आने पर इन जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाई जाएगी। अम्बाला शम्भु बॉर्डर व पूरे अम्बाला में धारा 144 व पुलिस कंपनियों के लगाए जाने पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बड़े हैरत की बात है ये ऐसी सरकार है जो आज सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले को भी मानने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को लोकसभा में किया हाफ अब विधानसभा में करेगी साफ।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्री हरियाणा से केवल वोट मांगकर जाते हैं। उन्हें हरियाणा को कुछ देकर भी जाना चाहिए। आज गृहमंत्री जी आये है तो कम से कम अग्निवीर योजना रद्द कर दें, अहीर रेजिमेंट के गठन की घोषणा कर दें। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से सवाल किया कि वे बताएं एनसीआरबी के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अपराध दर हरियाणा में क्यों है? देश में सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में क्यों है? सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में क्यों है? उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री हरियाणा में हैं, वो बताएं कि हरियाणा की तरह पोर्टल, फ़ैमिली आईडी गुजरात में लागू क्यों नहीं हैं? बीजेपी ने हरियाणा के लोगों को पोर्टल और आईडी के जंजाल में क्यों फंसा दिया?

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि उनके सवाल के जवाब में भारत सरकार ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। भाजपा सरकार बताए हरियाणा का युवा सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों झेल रहा है? सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में क्यों बढ़ा? यहां का युवा बेरोजगारी, नशा और पलायन की चपेट में आ गया। देश की सीमा पर रक्षा करने का सपना देखने वाला युवा आज डंकी के रास्ते दूसरे देश की सीमाओं को अवैध रूप से पार कर पलायन को मजबूर क्यों है? उन्होंने कहा कि हरियाणा की पक्की नौकरियों में ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोगों की भर्ती की गयी। हरियाणा के नौजवानों को सीईटी, पेपर लीक, भर्ती घोटालों, कौशल निगम, अग्निपथ और कच्ची भर्तियों में उलझाकर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग को अपमानित किया है। न्याय मांगने वाली खिलाड़ी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया। खिलाड़ियों से लेकर 500 स्कूलों के बच्चों तक को सड़कों पर धरने पर बैठना पड़ा। भाजपा का नारा था काला धन लायेंगे सबके खाते में 15 लाख आयेंगे लेकिन अब भाजपा ने नारा बदल दिया। काले धन वालों को ईडी का डर दिखाकर भाजपा ज्वाईन करायेंगे, सारे भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में मिलायेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि हरियाणा के नौजवान का भविष्य, हरियाणा के किसान का सम्मान, हरियाणा की बेटियों का मान-सम्मान, हरियाणा में संविधान, हरियाणा में जय जवान, जय किसान, जय संविधान का नारा बचना चाहिए। हरियाणा को आगे लेकर जाने की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।

इस अवसर पर सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की विफलताओं का पुलिंदा हर घर तक पहुंचायेगी, साथ ही कांग्रेस सरकार बनने पर पार्टी के संकल्पों के बारे में भी जन-जन को बतायेंगे। इसके अलावा जनता के घोषणा पत्र के लिये लोगों से सुझाव एकत्र किये जा रहे हैं। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश के लोग कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Saha News : गोकलगढ़ पंचायत की जमीन में पेड़ों की एक करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपए की लगी बोली

यह भी पढ़ें : Congress News : विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में हुड्डा को मिलेगी खुली छूट