Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच उद्योग शिक्षा साझेदारी का एमओयू विनिमय समारोह आयोजित

0
125
Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच उद्योग शिक्षा साझेदारी का एमओयू विनिमय समारोह आयोजित
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में उपस्थित स्टाफ व गणमान्य।

Ambala News | अंबाला । राजकीय बहुतकनीकी संस्थान शहर व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच उद्योग शिक्षा साझेदारी का एमओयू विनिमय समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से उपाध्यक्ष शुशांत कुमार , जीएम समद खान व सीनियर मैनेजर योगेश श्रीवास्तव व ट्रेनर एस. विश्वकर्मा उपस्थित रहे। संस्थान प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने आए हुए अधिकारियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मारूति सुजूकी इंड़िया लिमिटेड के उपाध्यक्ष सुशांत कुमार ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियो में व्यवहारिक विशेषज्ञता को बढ़ावा मिलेगा उन्होने बताया कि यह साझेदारी उद्योग के पेशेवरो और शैक्षणिक संस्थानो के बीच सहजीवी संबंध विकसित करने मे मदद करती है।

प्रशिक्षण छात्रों के अंदर कौशल विकास को विकसित करेगा : सुशांत कुमार

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्रों के अंदर कौशल विकास को विकसित करेगा। इस साझेदारी के अनुसार मारूति सुजूकी की तरफ से छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्रों को उद्योगो सबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने मारूति सुजूकी की तरफ से आए हुए अधिकारियो का धन्यवाद किया और आभार जताया।

डॉ. सपरा ने बताया कि मारूति सुजूकी द्वारा संस्थान में एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जिसमें नवीनतम मशीनरी से विद्यार्थियो का कौशल विकास किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी रोशन लाल, हितेश चावला, ट्रेनर एस. विश्वकर्मा विभागाध्यक्ष मुनीष गुप्ता, रविन्द्र सांई, जगजीत सिंह नारंग, कुलबीर लठवाल, पुष्पेंदर प्रताप, इन्द्रजीत ढींडसा, कविराज, सुनील राय, मोनिका अग्रवाल, पूनम सैनी, दीपचंद राणा व विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों व स्टाफ को किया जागरूक