Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर में बच्चों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल पराग चतुवेर्दी, सेकेंड-इन-कमांड, 31 बटालियन एसएसबी ने बच्चों के साथ वातार्लाप किया। उन्होंने बच्चों को ड्रग्स व नशीले पदार्थों से दुरी बनाये रखने के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। लेफ्टिनेंट कर्नल पराग चतुवेर्दी का मिशन युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है।
उन्होंने 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 27 शहरों, लखनऊ, में 50 से अधिक विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों, कोचिंग सेंटरों, डीआईईटी, एसएसबी संरचनाओं, आईटीबीपी संरचनाओं, जिला जेल आदि में उपरोक्त विषय पर व्याख्यान दिया है। इस व्याख्यान के दौरान उन्होंने युवाओं से यह आव्हान किया कि वे अपने करियर, परिवार, समाज तथा देश के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें तथा भांग, अफीम, डोडा, पोस्ट, गांजा, मॉर्फिन, हेरोइन, कोकीन, चरस तथा सिंथेटिक ड्रग्स (डिजाइनर ड्रग्स) से दूर रहें, क्योंकि इस लत को पाल लेने वाले युवा केवल और केवल अपने परिवार, समाज तथा देश पर बोझ साबित होते हुए बहुत ही कम उम्र में मृत्यु की आगोश में चले जाते हैं।
ड्रग्स से संबन्धित लघुवृत्त चित्र भी दिखाये
इस व्याख्यान के दौरान ड्रग्स से संबन्धित लघुवृत्त चित्र भी दिखाये गए, जिनमें ड्रग्स के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को दशार्या गया कि कैसे ड्रग्स का सेवन एक अच्छे एवं स्वस्थ शरीर को खोखला कर जीवन अंधकारमय कर देता है। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि इस दुर्व्यसन से छुटकारा पाने का निराकरण लगभग असंभव जैसा ही है अत: युवा वर्ग मादक पदार्थों को ना कहे तथा समाज व देश हित में एकजुट होकर जीवन में सदैव सकारात्मक कार्य करे ।
उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से भारतीय सेना, केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस में अपना स्वर्णिम करियर बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया तथा सुरक्षा बलों में अपना करियर बनाने का आव्हान किया गया।स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बताया कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है।
नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव से सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है। युवा पीढ़ी इसका शिकार होकर अपने भविष्य को नष्ट कर रही है।
उन्होंने बच्चों को इस बुरी लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया और बताया कि हमारे विदयालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें समय-समय पर हर तरह की जानकारी प्रदान की जाती है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो और वे जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को हासिल करें।
यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन
यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया
यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल