Ambala News | अंबाला। छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु हरियाणा सरकार की ओर से चल रही योजना निपुण हरियाणा मिशन के लिए अम्बाला जिले से  पी.के.आर. जैन (पी.जी.) कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सर्वाधिक छात्रों का चयन होना कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। कॉलेज में हरियाणा सरकार की ओर से निपुण हरियाणा मिशन के तहत 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत चयनित उम्मीदवारों को विद्यालयों में सर्वे के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर व गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर ने हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि मनोज कुमार, (जिला एफ.एल. एन. कॉडीर्नेटर) एवं अर्पित उपाध्याय (प्रोजेक्ट लीडर, सेंटर स्कवेयर फाउंडेशन) के अनुरोध पर 25 छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं को प्रशिक्षण के लिए कॉलेज बुलाया।

जिसमें से 18 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर सर्वे के लिए अम्बाला जिले के विभिन्न सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में क्षेत्र अन्वेषक के तौर पर 9 दिनों के लिए भेजा गया है। सर्वे के लिए दूसरी से लेकर चौथी कक्षा के छात्रों की साक्षरता एवं संख्या की शिक्षण क्षमता को जानने के लिए एक प्रश्नावली तैयार की गई है।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रधान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, सह-सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कॉलेज कनवीनर दीपक जैन, मैंबर पुनीत जैन जी (पुनीत पैकर्स) ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हमारी संस्था सामाजिक व सरकारी कार्यों में अपना योगदान देने में सदैव अग्रणी रही है।

कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर ने बताया कि हम हमेशा अपने कॉलेज के विद्यार्थियों को राष्ट्र हित के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटेक अंबाला ने बच्चों को लघु फिल्म बनाना सिखाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर हाउस एवं ओपन चेस प्रतियोगिता में भाग लिया